विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
Vivek Agnihotri's Emotional Post: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्रि (Vivek Agnihotri) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस पोस्ट में उन्होंने द कश्मीर फाइल्स को लेकर भी बात की है। यहां इस वायरल पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।
Vivek Agnihotri share emotional post
Vivek Agnihotri's Emotional Post: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्मों से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था और अब उनकी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' है।" इस फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया और प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल को याद किया। सोशल मीडिया पर विवेक ने प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें 'द कश्मीर फाइल्स' के शूटिंग सेट्स से हैं।
तस्वीरों के साथ विवेक ने कैप्शन में लिखा-"जब पूरी दुनिया ने #TheKashmirFiles को नकारा, तब एक आदमी ने इसका बिना शर्त समर्थन किया—मेरा छोटा भाई, एक प्रतिबद्ध हिंदू स्वयंसेवक, एक व्यक्ति का रत्न और सबसे सफल निर्माताओं में से एक अभिषेक। अगर आप चाहते हैं कि हमारी फिल्में भारत की सॉफ़्ट पावर बनें, तो ऐसे निर्माताओं का समर्थन करें। हम दोनों मिलकर बंगाल में हिंदू नरसंहार का दिल दहला देने वाला सच लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, #TheDelhiFiles के साथ। 15 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है। कृपया हमें आशीर्वाद दें।"
कश्मीर फाइल्स, जिसे व्यापक सराहना मिली और महत्वपूर्ण चर्चाओं की शुरुआत की, अपनी सफलता का बहुत हिस्सा अपने निर्माताओं की दृढ़ता और विश्वास को श्रेय देती है। अग्निहोत्री के शब्द यह याद दिलाते हैं कि अभिषेक अग्रवाल जैसे निर्माता का योगदान महत्वपूर्ण सिनेमा को बढ़ावा देने में कितना महत्वपूर्ण है, जो भारतीय फिल्मों को वैश्विक मंच पर भारत की सॉफ़्ट पावर के रूप में स्थापित करने में मदद करता है। 'The Delhi Files' के साथ, यह जोड़ी फिर से एक मजबूत और प्रभावशाली कहानी दुनिया भर के दर्शकों तक पहुँचाने के लिए तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited