The Vaccine War Teaser: विवेक अग्रिहोत्री की द वैक्सीन वॉर का टीजर आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

The Vaccine War Teaser: विवेक अग्रिहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द वैक्सीन वॉर का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में है। द वैक्सीन वॉर की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। आइए जानते हैं फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

the vaccine war

The Vaccine War (credit pic: instagram)

The Vaccine War Teaser: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वॉर को लेकर चर्चा में है। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। द वैक्सीन वॉर की कहानी कोरोना काल में वैक्सीन को कैसे बनाया गया। इस पर आधारित होगी। मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर और राइमा सेन मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म के टीजर में एक लैब में चूहों और मास्क लगाए साइंटिस्ट की झलक दिखाई जाती है। ये फिल्म इस साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- Fighter First Look: फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण करेंगे देश की रक्षा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

विवेक ने ट्वीट कर लिखा, प्यारे दोस्तों हमारी फिल्म द वैक्सीन वॉर: ए ट्रू स्टोरी 28 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। हमें अपना आशीर्वाद दें। 13 अगस्त 2023 को विवेक ने ट्वीट कर लिखा कि फाइनली द वैक्सीन वॉर की शूटिंग पूरी हो गई है। जानें कब रिलीज होगी फिल्म। फिल्म में राइमा सेन, नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पलवी जोशी समेत अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में है। ये भारत की पहली बाइो- साइंस फिल्म है।

यहां देखें द वैक्सीन वॉर का टीजर

पहले ये फिल्म अगस्त महीने में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कुछ कारणों से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। पिछले साल नवंबर महीने में विवेक अग्रिहोत्री ने अपनी फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान किया था। विवेक की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited