फिल्मों में काम नहीं मिलने पर विवेक ओबेरॉय ने किया सलमान खान की तरफ इशारा! बोले- सुसाइड करने का मन करता था...

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं। एक्टर की फिल्म धारावी बैंक हाल ही में रिलीज हुई है। बॉलीवुड में काम नहीं मिलने पर विवेक ओबेरॉय का छलका दर्द। क्या फिल्मों में काम नहीं मिलने के लिए एक्टर ने ठहराया सलमान खान (Salman Khan) को जिम्मेदार।

vivek oberoi

vivek oberoi (credit pic: instagram)

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिल में अलग पहचान बनाई है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें फिल्मों में कुछ खास काम नहीं मिला। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत कंपनी और साथिया जैसी हिट फिल्मों से की थी। उनका करियर काफी उतार- चढ़ाव भरा रहा। विवेक ओबेरॉय ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से एक बार फिर कमबैक किया है। एक्टर ने अपनी फिल्मी जर्नी को लेकर बात की है। विवेक ओबेरॉय ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में कुछ लोग पूरी इंडस्ट्री को कंट्रोल करते हैं और जो वो लोगों को दिखाना चाहते हैं लोग उसे ही सच मान लेते हैं।

विवेक ओबेरॉय ने कहा कि मैंने शूटआउट एट लोखंडवाला में शानदार काम किया। हर किसी ने मेरी तारीफ की। लेकिन इस बावजूद मुझे 18 महीनों तक काम नहीं मिला। उन्होंने कहा इसके पीछे कुछ लोग है जो नहीं चाहते थे कि मैं जिंदगी में सफलता हासिल करूं।

क्या विवेक ओबेरॉय ने किया सलमान की तरफ इशारा

इस दौरान विवेक ओबेरॉय ने किसी का नाम तो नहीं लिया। लेकिन लोगों का कहना है कि विवेक ने बिना नाम लिए सलमान खान की तरफ इशारा किया है। एक्टर भले ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए है, लेकिन अतीत में जो कुछ उनके साथ हुआ उसे भूल नहीं पाए है। साल 2003 में सलमान और विवेक ओबेरॉय के बीच जो कुछ भी हुआ उसे कोई भूल नहीं सकता है। कई लोगों को कहना है कि सलमान खान की वजह से प्रोड्यूसर और निर्देशक विवेक के साथ काम नहीं करना चाहते थे। एक्टर ने आगे कहा, काम नहीं मिलने की वजह से डिप्रेशन में चला गया था। उस दौरान सुसाइड करने का मन करता था।

विवेक ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने स्टार्स को नया मौका दिया है। एक्टर हाल ही में धारावी बैंक में नजर आए। ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीरीज में सुनील शेट्टी और सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप में काबिलियत है तो आप एक दिन जरूर चमकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited