Sushant Singh Rajput जैसे हो गए थे Vivek Oberoi के हालात, सुसाइड कर खत्म कर लेना चाहते थे जिंदगी
bollywood Actor vivek oberoi once wanted to end his life: अपने दर्द का यही किस्सा विवेक ओबेरॉय ने अब खुलकर सुनाया है। वेक ओबेरॉय ने अपने उस वक्त को याद करते हुए बताया- 'आसपास की नेगेटिविटी ने मुझे काफी परेशान कर दिया था। कभी-कभी आपको मानसिक रूप से तोड़ देते हैं...।'
vivek obroi and sushant singh rajput
एक समय ऐसा था, जब लड़कियों के बीच विवेक बहुत फेमस थे। हालांकि बाद में विवेक धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से गायब होते चले गए। अपने करियर के इस उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे विवेक ओबेरॉय की लाइफ में एक मोड़ ऐसा भी आया था जब उनके दिमाग में सबकुछ खत्म कर देने तक के खयाल आने लगे थे। विवेक ने कहा कि सब कुछ खत्म करने का मतलब गहरा है। इसलिए वे सुशांत सिंह राजपूत और उन जैसे बाकी लोगों के दर्द को महसूस कर सकते हैं।
अपने दर्द का यही किस्सा विवेक ओबेरॉय ने अब खुलकर सुनाया है। वेक ओबेरॉय ने अपने उस वक्त को याद करते हुए बताया- 'आसपास की नेगेटिविटी ने मुझे काफी परेशान कर दिया था। शायद यही एजेंडा था। ये एजेंडा कभी-कभी आपको मानसिक रूप से तोड़ देते हैं, इस समय प्रियंका मेरी जिंदगी में आई और उन्होंने अहम रोल अदा किया। प्रियंका की वजह से मैं अपने रियल सेल्फ को जान पाया।' वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय हाल ही में सुनील शेट्टी के साथ 'धारावी बैंक' में देखा गया, जिसमें उनके रोल को खूब पसंद किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: कुछ घंटों में होगा 'बिग बॉस 18' का आगाज, रंग जमाने आएंगे अक्षय कुमार और आमिर खान
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited