Sushant Singh Rajput जैसे हो गए थे Vivek Oberoi के हालात, सुसाइड कर खत्म कर लेना चाहते थे जिंदगी

bollywood Actor vivek oberoi once wanted to end his life: अपने दर्द का यही किस्सा विवेक ओबेरॉय ने अब खुलकर सुनाया है। वेक ओबेरॉय ने अपने उस वक्त को याद करते हुए बताया- 'आसपास की नेगेटिविटी ने मुझे काफी परेशान कर दिया था। कभी-कभी आपको मानसिक रूप से तोड़ देते हैं...।'

vivek obroi and sushant singh rajput

vivek oberoi was depressed: विवेक ओबेरॉय ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा सफर तय करने के बाद अब एक शॉकिंग खुलासा किया है। बॉलीवुड से दूरी बना लेने को लेकर विवेक ओबेरॉय बड़ा खुलासा किया है। विवेक ने खुद बताया है कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ था, जिससे उनके करियर का ग्राफ गिरते ही चला गया। बॉलीवुड बबल से बातचीत में विवेक ने गुजरे वक्त के बुरे दौर को याद किया, जहां सबकुछ थम गया था। उन्होंने अपने बारे में कुछ शॉकिंग बातें कहीं। विवेक ओबेरॉय ने वो वक्त भी झेला है जब करीब डेढ़ साल तक उनके पास कोई काम नहीं था। उन्होंने कहा कि जब वो ऑडिशन देने जाते थे ये नहीं बताते थे कि वह बॉलीवु़ड एक्टर सुरेश रॉय के बेटे हैं। इस दौरान उनके मन में सुसाइड जैसे बुरे ख्याल भी आए. यहां तक कि उन्होंने फैसला ले लिए था कि वे सब खत्म कर देंगे।

संबंधित खबरें

एक समय ऐसा था, जब लड़कियों के बीच विवेक बहुत फेमस थे। हालांकि बाद में विवेक धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से गायब होते चले गए। अपने करियर के इस उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे विवेक ओबेरॉय की लाइफ में एक मोड़ ऐसा भी आया था जब उनके दिमाग में सबकुछ खत्म कर देने तक के खयाल आने लगे थे। विवेक ने कहा कि सब कुछ खत्म करने का मतलब गहरा है। इसलिए वे सुशांत सिंह राजपूत और उन जैसे बाकी लोगों के दर्द को महसूस कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed