Dadasaheb Phalke Award से सम्मानित की जाएंगी Waheeda Rehman, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान

Waheeda Rehman To Honored With Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान को फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए दादासाहेब फालके लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस बात का ऐलान खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया है।

वहीदा रहमान को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

Waheeda Rehman To Honored With Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीदा रहमान ने देव आनंद के साथ सीआईडी फिल्म के बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दीं। खास बात तो यह है कि सिनेमा में योगदान के लिए अब वहीदा रहमान को 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' से नवाजा जाएगा। इस बात का ऐलान खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को सम्मानित करने की बात का ऐलान किया। अनुराग ठाकुर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे इस बात को ऐलान करने में बहुत खुशी महसूस हो रही है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए इस साल दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वहीदा रहमान को 'प्यासा', 'कागज के फूल', 'चौधवीं का चांद', 'साहेब बीवी और गुलाम', 'गाइड' और 'खामोशी' जैसी कई फिल्मों के लिए सराहा गया है। 5 दशक के करियर में उन्होंने अपने सभी रोल बहुत ही शानदार अंदाज में निभाए हैं।"

End Of Feed