War 2 के 'सुपर स्पाई' Hrithik Roshan के एक्शन के आगे नहीं चलती शाहरुख-सलमान की 'रंगबाजी', बॉक्स ऑफिस के हैं रियल खिलाड़ी

Hrithik Roshan as Real Action Hero: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इस स्पाई थ्रिलर मूवी में वो फिर से एक्शन मूड में दिखाई देंगे। लोगों का ये मानना है कि एक्शन के मामले में ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान को भी टक्कर देती हैं। आइए नजर डालते हैं इस खास रिपोर्ट पर...

hrithik rr action.

Hrithik Roshan Special Report: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन का अंदाज सबसे हटके है। ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 की वजह से सुर्खियों में हैं। वाईआरएफ के बैनर तले बन रही 'वॉर 2' एक स्पाई थ्रिलर मूवी होने वाली है, जिसमें असली एक्शन देखने को मिलेगा। हाल ही में वॉर 2 के सेट से ऋतिक की कई फोटोज सामने आई हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों ने ये अंदाजा लगा लिया है कि फिल्म बहुत खतरनाक और धांसू होगी। वहीं कुछ तस्वीरों में ऋतिक रोशन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ रोमांस भी कर रहे हैं। कुल मिलाकर फिल्म में आपको वो हर चीज मिलने वाली है, जिसे देखने के लिए आप अपनी पलके बिछाए बैठे हैं। बता दें कि ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का असली एक्शन हीरो भी कहा जाता है। आज हम आपको इस रिपोर्ट में ऐसी बाते बताएंगे, जिससे ये साफ हो जाएगा कि ऋतिक एक्शन अवतार में सबसे बेस्ट है।

ये 5 फिल्में देती हैं गवाही

साल 2000 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' को देखने के बाद ही लोगों ने मान लिया था कि ऋतिक आगे चलकर एक्शन के किंग बनने वाले हैं। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि बाकी सितारे देखते रह गए। इतना ही नहीं कई स्टार्स को ये डर सताने लगा कि कहीं ऋतिक की वजह से उन्हें नुकसान ना हो जाए। इसके बाद ऋतिक रोशन की लगातार फिल्में फ्लॉप होने लगी। फिर साल 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया से उनकी किस्मत खुल गई। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर कृष ने दस्तक दिया और ऋतिक ने ये बता दिया है कि एक्शन के मामले में वो नंबर 1 है। फिल्म धूम 2, कृष 3, बैंग बैंग, वॉर और फाइटर जैसी फिल्मों से ऋतिक रोशन ने फैंस के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली। आज कई जानकारों का ये मानना है कि ऋतिक रोशन के एक्शन के आगे शाहरुख खान और सलमान खान भी घुटने टेक देते हैं। ग्रीक गॉड यानी ऋतिक की मार-धाड़ वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स भी इस बात की पुष्टि करता है कि आज इंडस्ट्री में उनसे बड़ा एक्शन स्टार कोई दूसरा नहीं है।

इन फिल्मों से मचाएंगे धमाल

बताते चलें कि ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा साउथ के दिग्गज एक्टर जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे। साथ ही एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मूवी में धमाल मचाने वाली हैं। इस स्पाई थ्रिलर मूवी के पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ नजर आए थे, जिन्होंने धांसू एक्टिंग की थी। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। मालूम हो कि वॉर 2 के अलावा भी ऋतिक की कई मूवीज पाइपलाइन में हैं। इस लिस्ट में कृष 4 का नाम भी शामिल हैं। इस मूवी का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। कृष 4 के लिए ऋतिक ने सिद्धार्थ आनंद के साथ हाथ मिलाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ ने इस मूवी पर काम शुरू कर दिया है।

End Of Feed