YRF के स्पाई यूनिवर्स 'वॉर 2' में हुई इस हसीना की एंट्री, ऋतिक- जूनियर एनटीआर को देंगी कड़ी टक्कर

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। वॉर 2 में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बाद इस हसीना की एंट्री हुई है। वॉर 2 YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।

war 2

Hrithik Roshan and Junior Ntr (credit pic: instagram)

War 2: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) की फिल्म वॉर 2 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। वॉर 2 स्पाई थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में अब कियारा आडवाणी की एंट्री हुई है। कियारा के लिए बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वॉर 2 इस समय का सबसे चर्चित प्रोजेक्ट है। फिल्म में कियारा की एंट्री ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें -Adipurush B.O Collection Day 1: प्रभास की फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य चोपड़ा अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। कियारा, ऋतिक और जूनियर एनटीआर पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। स्पाई यूनिवर्स में कियारा को देखने बेहद दिलचस्प होगा। फैंस जानने के लिए उत्सुक है कि उनका क्या रोल होगा। वाइआरएफ स्पाई यूनिवर्स में एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान जैसी फिल्में शामिल हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है।

वॉर 2 में नजर आएंगे ऋतिक- जूनियर एनटीआर

ऋतिक ने बताया था कि जूनियर एनटीआर के साथ काम करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूं। एक्टर ने इसके बारे में IIFA 2023 में की थी। इसके अलावा एक्टर ने जूनियर एनटीआर को खास अंदाज में बधाई दी थी। जूनियर एनटीआर वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच पर टक्कर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। वॉर साल 2019 में रिलीज हुई थी। वॉर में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited