War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर के लिए इन हसीनाओं पर है मेकर्स की नजर !! जानिए नाम

Deepika-Alia In War 2: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की आने वाली फिल्म 'वॉर 2' (War 2) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की धांसू एंट्री होती दिखाई दे रही है।

War 2

War 2

Deepika-Alia In War 2: आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बन रही स्पाई थ्रिलर 'वॉर 2' (War 2) लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की टक्कर बड़े परदे पर होती दिखाई देगी। कुछ दिन पहले फिल्म के शूटिंग सेट से कई पिक्स इंटरनेट पर वायरल हुई थी। मेकर्स ने 'वॉर 2' की काफी हद तक शूटिंग को पूरा कर लिया है। अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर के लिए निर्माताओं ने लीड एक्ट्रेसेस के नाम को फाइनल कर दिया है। आइए जानें कौन हैं वो दो हसीनाएं, जिन्हें 'वॉर 2' में देखा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' के लिए बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कास्ट करने पर विचार किया जा रहा है। मेकर्स ने इस स्पाई थ्रिलर के लिए दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को अप्रोच किया है। हालांकि इन दोनों की कास्टिंग पर अभी मेकर्स की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें जूनियर एनटीआर फिल्म 'वॉर 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस समय अभिनेता गोवा में फिल्म 'देवरा' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान लीड रोल में दिखाई देंगे। ऐसे में अब फैन्स जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' में दोनों स्टार्स को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited