War 2: ऋतिक रोशन संग इस महीने में क्लाइमेक्स सीन शूट करेंगे जूनियर एनटीआर, ऑनस्क्रीन भिड़ंत देखने को बेताब हैं फैन्स

Hrithik Roshan and Jr NTR's War 2: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जल्द ही फिल्म का क्लाइमेक्स सीन मुंबई में शूट करेंगे।

Jr NTR and Hrithik Roshan Starrer War 2

Jr NTR and Hrithik Roshan Starrer War 2

Hrithik Roshan and Jr NTR's War 2: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने पहली बार फिल्म 'वॉर 2' (War 2) के लिए हाथ मिलाया है। बीते कई महीनों से फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशंस पर जार है। आदित्य चोपड़ा के वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में बन रही फिल्म 'वॉर 2' का निर्देशन करने के लिए मेकर्स ने अयान मुखर्जी को ऑनबोर्ड लिया है। निर्माताओं ने अपने दर्शकों से यह वादा किया है कि बड़े परदे पर फिल्म में एक के बढ़कर एक एक्शन सीन्स दिखाई देंगे। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' के क्लाइमेक्स सीन को शूट करने के लिए एकदम तैयार हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'वॉर 2' इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। ऐसे में अब मेकर्स ने 'वॉर 2' के सबसे बड़े क्लाइमेक्स सीन को शूट करने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म का क्लाइमेक्स मुंबई में ही शूट किया जाएगा। मेकर्स नवंबर के पहले हफ्ते में 'वॉर 2' के क्लाइमेक्स को शूट करेंगे। यह शूट लगभग 20 दिनों तक चलेगा। दोनों स्टार्स इस समय ट्रेनिंग मोड में हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ऑनस्क्रीन भिड़ंत देखने के लिए फैन्स बेताब हैं।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को भी लीड रोल में देखा जाएगा। कुछ दिनों पहले इटली से ऋतिक रोशन और कियारा आडवानी की शूटिंग करते हुए कई पिक्स इंटरनेट पर सामने आई थीं। इन पिक्स में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आई थी। 'वॉर 2' को अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited