'वॉर 2' के लिए रोमांटिक गाना शूट करते दिखे ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी, वीडियो हुआ इंटरनेट पर लीक

Hrithik Roshan-Kiara Advani Shoot For War 2: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का एक लेटेस्ट वीडियो फिल्म 'वॉर 2' के शूटिंग सेट से सामने आया है। कहा जा रहा है कि ऋतिक और कियारा दोनों ही फिल्म के रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रहे हैं।

Hrithik Roshan and Kiara Advani's War 2

Hrithik Roshan and Kiara Advani's War 2

Hrithik Roshan-Kiara Advani Shoot For War 2: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने बीते दिन फिल्म 'वॉर 2' के सेट से अपनी एक कूल फोटो शेयर की थी। फोटो में ऋतिक रोशन का अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आया। इस समय मेकर्स फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग इटली में कर रहे हैं। शूटिंग से अब एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्म 'वॉर 2' (War 2) के रोमांटिक गाने के लिए शूट करते नजर आ रहे हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर फैन्स का दिल जीत लिया है।

'वॉर 2' के सेट से सामने आए वीडियो में ऋतिक रोशन को इटली की गलियों में कैजुअल लुक में देखा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर कियारा आडवाणी पिंक कलर की मिनी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी को ऋतिक रोशन को ओर दौड़ते हुए उनके गले लगाते हुए देखा जा सकता है। दोनों हाथों में हाथ डालकर वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि दोनों एक्टर्स फिल्म के रोमांटिक ट्रैक की शूटिंग कर रहे हैं।

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार इस गाने को प्रीतम द्वारा कंपोज किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के अलावा साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे। फिल्म में दोनों के बीच कई धांसू सीन्स फिल्माए गए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की कास्ट और क्रू अक्टूबर में इटली से इंडिया वापस आएंगे। फिल्म अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited