War 2 में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच होगा जबरदस्त डांसिंग फेस-ऑफ, दर्शकों की होगी चांदी

Hrithik-Jr NTR dance face off in War 2: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की डांसिंग स्किल्स के बारे में किसे नहीं पता है...? जब भी उनकी फिल्म आती है, दर्शकों को पता होता है कि उसमें उन्हें एक जबरदस्त डांसिंग नम्बर देखने को मिलेगा। अगर बात वॉर 2 (War 2) की करें तो इसमें भी ऋतिक रोशन गजब के डांसिंग स्टेप्स करते दिखेंगे लेकिन इस दफा वो अकेले नहीं बल्कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ थिरकेंगे।

Hrithik Roshan Jr NTR War 2

Hrithik-Jr NTR dance face off in War 2: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। 25 साल पहले ऋतिक रोशन की डेब्यू मूवी कहो ना प्यार है दर्शकों के सामने आई थी और सिनेमाप्रेमियों को एक नया सुपरस्टार मिला था। ऋतिक रोशन ने फिल्म कहो ना प्यार है की सफलता को सेलीब्रेट करने के लिए हाल ही में एक इवेंट रखा था, जहां पत्रकारों को बुलाया गया था। इस इवेंट में ऋतिक रोशन ने कहो ना प्यार है के साथ-साथ अपनी अपकमिंग मूवी वॉर 2 के बारे में भी बात की है। अगर इनसाइड डिटेल्स की बात करें तो वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे लेकिन साथ ही साथ ये दोनों स्टार्स एक-दूसरे के साथ डांस फ्लोर पर भी भिड़ते दिखाई देंगे।

वॉर 2 में होगा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त डांसिंग फेस ऑफ

कहो ना प्यार है कि सक्सेस पार्टी में यूट्यूबर अनमोल भी मौजूद थे। अनमोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने ऋतिक से वॉर 2 के बारे में बात की, जिसके दौरान उन्हें पता चला कि यशराज बैनर की इस मेगा बजट फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच एक शानदार डांसिंग फेस ऑफ देखने के लिए मिलेगा। अनमोल के अनुसार, 'जब मैंने ऋतिक से वॉर 2 के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इसका सिर्फ एक गाना बचा है, जिसमें वो और जूनियर एनटीआर डांस करते दिखाई देंगे।'

ऋतिक-जूनियर एनटीआर के बीच फेसऑफ देखने के लिए एक्साइटेड हैं दर्शक

अनमोल ने जब से सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया है, जब से ही दर्शक वॉर 2 देखने के लिए एक्साइटेड हैं। जहां ऋतिक रोशन बॉलीवुड के शानदार डांसर हैं, जिनकी डांसिंग स्किल्स पर किसी को शक नहीं है, वहीं जूनियर एनटीआर साउथ के बेस्ट डांसर्स में से एक हैं। जूनियर एनटीआर की डांसिंग स्किल्स का एक नजारा सभी लोग नाटू-नाटू सॉन्ग में देख ही चुके हैं। वैसे आप लोग ऋतिक-जूनियर एनटीआर की डांसिंग बेटल देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed