War 2: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 का एक्शन सीक्वेंस ऑनलाइन हुआ लीक, मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की हर अपडेट जानने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेताब रहते हैं। वॉर 2 को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स कमर कस रहे हैं। इस बीच फिल्म का एक सीन ऑनलाइन लीक हो गया है। जिस कारण मेकर्स ने सख्त कदम उठाया है।

War 2

War 2

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की हर अपडेट जानने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेताब रहते हैं। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग की भी झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल होती है, जिसे देख फैंस काफी खुश हो जाते हैं, लेकिन सीन्स ऑनलाइन वायरल होने के बाद मेकर्स को बड़ा झटका लगता है।

'वॉर 2' को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स कमर कस रहे हैं। इस बीच फिल्म का एक सीन ऑनलाइन लीक हो गया है। जिस कारण मेकर्स ने सख्त कदम उठाया है। इस वायरल क्लिप में ऋतिक और एनटीआर के बीच टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन वायरल होने के तुरंत बाद मेकर्स ने क्लिप को तुरंत हटवा दिया है। कुछ फैंस ने क्लिप देखने के बाद अपना गुस्सा भी दिखाया था, क्योंकि उनका बोलना था कि इस कारण उनका सस्पेंस खराब हो रहा है। 'वॉर 2' से जूनियर एनटीआर हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं ऋतिक रोशन फिल्म के पहले पार्ट में भी लीड रोल में थे और दूसरे पार्ट में भी ऋतिक रोशन लीड में हैं और जूनियर एनटीआर के छक्के छूड़ाते नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म

इस वायरल सीन में एनटीआर का तीव्र अवतार को देखकर फैंस हैरान रह गए, जिसमें वे एक हाइ-ऑक्टेन सीक्वेंस में ऋतिक के साथ भिड़ते नजर आ रहे थे। बता दें इस फिल्म में जूनियर एनटीआर खलनायक का रोल कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है। यह फिल्म अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है। बता दें 'वॉर 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited