War 2: अप्रैल के एंड से दोबारा शूटिंग शुरू करेंगे ऋतिक रोशन, मेकर्स ने भी कसी कमर?

Hrithik Roshan's War 2: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन कुछ दिनों पहले 'वॉर 2' की गाने की रिहर्सल कर रहे थे और इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी। पैर में चोट लगने के कारण कई दिनों से फिल्म की शूटिंग रुकी हुई थी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स बताती हैं कि ऋतिक रोशन फिल्म की शूटिंग अप्रैल के अंत से दोबारा शुरू करेंगे।

Hrithik Roshan

Hrithik Roshan

Hrithik Roshan's War 2: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर ऋतिक रोशन (Hrtihik Roshan) के पैर में चोट लगने की वजह से 'वॉर 2' की शूटिंग प्रभावित हुई थी। बताया गया था कि अभिनेता एक गाने की रिहर्सल कर रहे थे। अब जो लेटेस्ट जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक निर्माताओं ने एक बार फिर 'वॉर 2' के शूटिंग को दोबारा शुरू करने का फैसला कर लिया है। 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी होने में पहले ही काफी हो चुकी है। तो चलिए जानते हैं किस दिन से ऋतिक रोशन एक बार 'वॉर 2' (War 2) के सेट पर पहुंचेंगे।

इस दिन से शुरू होगी 'वॉर 2' की शूटिंग

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन इस समय रिकवरी मोड पर हैं। वो इस समय रेगुलर बेसिस पर मूवमेंट ट्रेनिंग और फिजियोथेरेपी करा रहे हैं। पोर्टल से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार ऋतिक रोशन अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग अप्रैल के अंत से शुरू करेंगे। ऋतिक रोशन के सही होने के बाद फिल्म 'वॉर 2' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने मुंबई के मझगांव डॉक्स के पास बॉडी डबल्स और जूनियर आर्टिस्ट की मदद से एक सीक्वेंस की शूटिंग शुरू कर दी है। मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक ऋतिक रोशन भी शूटिंग में शामिल हो जाएंगे।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनकर तैयार हो रही इस मूवी में ऋतिक रोशन के साथ पहली बार साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में मेकर्स ने ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को कास्ट किया है। ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी को ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। यह इसी साल 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited