War 2 की मेकर्स ने शुरू की तैयारियां, ऋतिक रोशन के साथ शाहरुख खान-सलमान खान भी होंगे स्क्रिप्ट का हिस्सा?

Hrithik Roshan Movie War 2 Soon on the Floor Update News: सुनने में आया है कि जल्दी ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट वॉर 2 का आधिकारिक ऐलान मेकर्स करने वाले हैं। इस फिल्म के साथ ही यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स को और विशाल बनाने की तैयारी में हैं।

War 2 Film

War 2 Film

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Hrithik Roshan War 2 Movie: शाहरुख खान की पठान ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। फिल्म में दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म में शाहरुख खान और 'भाईजान' सलमान खान को एक साथ देखा गया था। पठान और टाइगर ने एकसाथ ऑफिसर के रूप में आकर दर्शकों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया था। सलमान और शाहरुख की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी और यह हर बॉलीवुड प्रेमी के लिए ये एक सपने के सच होने जैसा था। हालांकि इस दौरान सभी को याद आ रही थी कबीर के रूप में ऋतिक रोशन की उपस्थिति की। लेकिन ऐसा लगता है कि निर्माता उम्मीद से पहले वॉर 2 को आगे बढ़ाकर इस चर्चा को भुनाने की योजना बना रहे हैं!

यशराज फिल्म्स ने पठान के साथ अपने स्पाई यूनिवर्स की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आगे चलकर इनकी सभी स्पाई मूवीज एक-दूसरे से इंटरलिंक होंगी। पठान और टाइगर को एक साथ लाना पहला क्लासिक मूव था और भविष्य में कबीर को वॉर (ऋतिक रोशन) से भी लाने की योजना है। आश्चर्यजनक रूप से इसपर मेकर्स का काम कहीं अधिक तेजी से हो रहा है।

Peepingmoon.com की रिपोर्ट के मुताबिक, वाईआरएफ का अगला प्रोजेक्ट वॉर 2 होगा और इसकी स्क्रिप्टिंग पहले से ही आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म 2023 के अंत तक प्रोडक्शन स्टेज में प्रवेश कर जाएगी। सूत्र ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद YRF की तीसरी स्पाई फिल्म थी। लेकिन वह फिल्म एक सोलो फिल्म के रूप में बनाई गई थी जिसका टाइगर की पिछली फिल्मों से कोई स्पष्ट संबंध नहीं था। पठान ने पिछले जासूस पात्रों का क्रॉसओवर शुरू किया और सीधे लड़ाईयों से जुड़ा हुआ था।'

सुनने में आया है कि जल्दी ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट वॉर 2 का आधिकारिक ऐलान मेकर्स करने वाले हैं। इस फिल्म के साथ ही यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स को और विशाल बनाने की तैयारी में हैं। हालांकि इस फिल्म के साथ टाइगर श्रॉफ की वापसी होगी या नहीं, इस पर संशय है। मगर ऋतिक रोशन का आना करीब-करीब तय ही है। क्योंकि वो फिल्म के लीड स्टार थे। फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, वॉर 2 के अलावा अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में है। खबर है कि पठान निर्देशक के पास साउथ फिल्मों के बड़े निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स की अगली फिल्म का भी ऑफर है। जिसमें वो ऋतिक रोशन और प्रभास को लेकर अगली फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited