War 2: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म से Shah Rukh Khan का हुआ पत्ता साफ, नहीं दोहरांगे 'पठान' वाला किरदार

Shah Rukh Khan Doesn't Have Cameo in War 2: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की आने वाली फिल्म 'वॉर 2' में शाहरुख खान का कैमियो होगा या नहीं, इस बात से पर्दा उठ चुका है। अभिनेता के कैमियो से जुड़ी लेटेस्ट रिपोर्ट्स आपको हैरान कर सकती हैं।

Shah Rukh Khan Doesn't Have Cameo in War 2

Shah Rukh Khan Doesn't Have Cameo in War 2

Shah Rukh Khan Doesn't Have Cameo in War 2: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'वॉर' की धांसू सक्सेस के बाद से निर्माताओं ने इसके सीक्वल को बनाने का प्लान बना लिया था। 'वॉर 2' का निर्देशन करने के लिए आदित्य चोपड़ा ने अयान मुखर्जी को ऑनबोर्ड लिया था। फिल्म को आदित्य चोपड़ा के बैनर यश राज फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है। बीते दिनों रिपोर्ट्स सामने आई थी कि निर्माताओं ने ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर 2' (War 2) में शाहरुख खान के कैमियो की प्लानिंग की थी। शाहरुख खान के कैमियो से जुड़े अब जो खबर सामने आई है उसने फैन्स को निराश कर दिया है।

'वॉर 2' में नहीं होगा शाहरुख खान का कैमियो

पीपिंगमून की नई रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान फिल्म 'वॉर 2' में कैमियो करते नजर नहीं आएंगे। इस फिल्म वो 'पठान' मूवी के किरदार दोहराने वाले थे। 'वॉर 2' में शाहरुख खान के कैमियो की खबरें झूठीं साबित हुई हैं। मेकर्स का उन्हें फिल्म में कास्ट करने का कोई इरादा नहीं था। हालांकि शाहरुख खान के फैन्स थोड़ा नाराज हुए हैं क्योंकि वे सभी 'वॉर 2' में अभिनेता को देखने का इंजतार कर रहे थे। फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान को पहली बार बेटी सुहाना खान के साथ बड़े परदे पर देखा जाएगा। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'किंग' में अभिषेक बच्चन को विलेन का रोल ऑफर हुआ है। इसके अलावा उन्हें आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में देखा गया था, जो सुपरहिट साबित हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited