मायानगरी पहुंच बोलीं Rakhi Sawant- लोग कह रहे थे तूफान आने वाला है, लो आ गया...मैं सुनामी हूं
दरअसल, अपने आइटम डांस और अदाओं से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने वाली सावंत की जिंदगी और करियर कॉन्ट्रोवर्सी से भरी रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत अपने आइटम डांस के लिए भी खासा मशहूर रही हैं। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)
जानी-मानी डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस राखी सावंत मंगलवार (13 जून, 2023) को जब मायानगरी मुंबई पहुंचीं तो वहां एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने एक दोस्त पहुंची थी। वह उसे देखते ही गले से लिपट गईं और अपनी खुशी का इजहार करने लगीं। उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि लोग कह रहे थे कि तूफान (बिपरजॉय) आने वाला है...तूफान आने वाला है, लो अब सच में तूफान आ गया।
एयरपोर्ट पर राखी को देखने के बाद फैंस और बाकी लोग उनके साथ सेल्फी और फोटो लेने लगे थे। इसी बीच, राखी ने कहा कि यहां कितनी गर्मी है और तभी कुछ लोगों ने कहा कि मुंबई में तूफान आया है। वह इसी पर बोलीं- मुंबई में तूफान आया...मैं आई आ गया...लो आ गया। राखी सावंत कोई तूफान नहीं सुनामी है। जब सुनामी आती है तो तबाह कर देती है।
उन्होंने मीडिया वालों को आगे बताया- अब मैं आ गई हूं और हम अब धमाल करेंगे। राखी सावंत एक हैं। मेरा कोई क्लोन बन सकता है। कॉपी हो सकती है, पर मैं चाहती हूं कि सबका घर चले। अगले सात जन्म लेंगे तो भी राखी सावंत नहीं बन पाएंगे।
उन्होंने बताया कि अगले दिन से उनका पुराना अड्डा जिम और स्टूडियो रहेगा, जहां वह अपने काम के दौरान जमकर पसीना बहाएंगी।दरअसल, अपने आइटम डांस और अदाओं से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने वाली सावंत की जिंदगी और करियर कॉन्ट्रोवर्सी से भरी रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 4 में आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, चूर-चूर हुआ ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
अस्पताल में भाई सैफ के कैसे कट रहे हैं दिन-रात, बहन सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट
Bigg Boss 18 Finale: ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट, लोगों ने कहा-' इसका तो पता था.....
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited