Trade Talk: इन 2 कारणों के चलते फ्लॉप हुई Shehzada और Selfiee, वरना Akshay-Kartik भी कमाते करोड़ों

Why Shehzada-Selfiee gets flop on box office: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी सिनेघरों में अच्छी कमाई नहीं कर पायी हैं। ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने इसके दो बड़े कारण बताए हैं। गिरीश जौहर के अनुसार शहजादा और सेल्फी साउथ की रीमेक थीं, जिसका इनकी कमाई पर भारी असर पड़ा है।

Trade Talk: इन 2 कारणों के चलते फ्लॉप हुई Shehzada और Selfiee, वरना Akshay-Karrtik भी कमाते करोड़ों

Why Shehzada-Selfiee gets flop on box office: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री लम्बे वक्त से फ्लॉप फिल्मों का दर्द झेल रही है। कोरोना खत्म होने के बाद से ही बॉलीवुड की बहुत कम फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। साल 2023 की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने पठान जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी के साथ की थी, जिसकी कमाई ने यह बात साबित कर दी थी कि दर्शक सिनेमाघरों की ओर आने के लिए तैयार हैं। हालांकि शहजादा और सेल्फी की खराब हालत ने फिर से ट्रेड एक्सपर्ट्स और निर्माताओं को परेशान कर दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स यही सोच रहे हैं कि पठान जहां 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई, वहीं शहजादा और सेल्फी जैसी फिल्में 50 करोड़ का कारोबार भी क्यों नहीं कर पायी?

जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा है कि इसके दो बड़े कारण हैं। पहला कारण है शहजादा और सेल्फी दोनों ही फिल्में साउथ की रीमेक थीं। बॉलीवुड दर्शक लम्बे वक्त से रीमेक फिल्में देखते आ रहे हैं और अब वो ओरिजनल कंटेंट देखना चाहते हैं। शहजादा और सेल्फी के ये साथ ये सबसे बड़ा नकारात्मक प्वाइंट था।

दूसरा कारण बताते हुए गिरीश जौहर ने कहा है कि शहजादा और सेल्फी के ट्रेलर्स दर्शकों के भीतर उत्साह पैदा करने में नाकामयाब रहे थे। इनके ट्रेलर्स ने दर्शकों को ऐसी फीलिंग दी कि मेकर्स जबरदस्ती कुछ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इस कारण भी दर्शक सिनेमाघरों की ओर नहीं लौटे।

End Of Feed