What Women Want 5: करीना कपूर खान के शो पर फिर खुलेंगे राज, गेस्ट बनकर जल्द शो पर दिखाई देंगे ये बॉलीवुड कलाकार

What Women Want Season 5 With Kareena Kapoor: फेमस शो "व्हाट वुमन वांट" के 5वें सीजन का ऐलान हो गया है। साथ ही साथ शो में आने वाले गेस्ट की भी लिस्ट सामने आ गई है। तो चलिए जानते हैं इस बार बतौर गेस्ट कौन-कौन से स्टार्स नजर आने वाले हैं।

What Women Want Season 5

What Women Want Season 5 With Kareena Kapoor: मिर्ची अपने सबसे फेमस शो "व्हाट वुमन वांट" को लेकर वापस लौट रहा है। "व्हाट वुमन वांट" का 5वां सीजन काफी रोमांचक होने वाला है। "व्हाट वुमन वांट" शो को करीना कपूर होस्ट करने वाली हैं। इस शो से जुड़ा अभी कुछ दिनों पहले एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें करीना कपूर अपनी ननद आलिया भट्ट से बात करती हुई दिखाई दी थीं। इस शो का ऐलान होने के बाद हर तरफ इसको लेकर खूब चर्चा हो रही हैं। इस बार शो "व्हाट वुमन वांट" में काफी कुछ खास देखने को मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं इस बार शो में क्या-क्या खास है।

कौन होंगे शो "व्हाट वुमन वांट 5" में गेस्ट?

मिर्ची प्लस बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ अपना फेमस शो "व्हाट वुमन वांट 5" को लेकर लौट रहा है। जब से मिर्ची ने इस शो का ऐलान किया है तब से "व्हाट वुमन वांट 5" को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में गेस्ट की एक लिस्ट सामने आई है। इस बार शो में बतौर गेस्ट आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, नीना गुप्ता, श्रेया घोषाल, किरण राव, साइना नेहवाल, भुवन बाम, रणवीर बरार, राधिका गुप्ता और मंदिरा बेदी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। ये स्टार्स इस बार शो में कुछ यूनिक लेकर आ रहे हैं, जो आपको काफी पसंद आने वाला है। आलिया भट्ट "व्हाट वुमन वांट 5" शो में अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' का प्रमोशन करती हुई नजर आएंगी।

क्या होगा "व्हाट वुमन वांट 5" में खास?

करीना कपूर के शो "व्हाट वुमन वांट 5" में गेस्ट इस बार कुछ यूनिक करने वाले हैं। इस अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल को लेकर कई खुलासे करने वाले हैं। इस बार स्टार्स ये भी खुलासा करने वाले हैं कि वो प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में कैसे संतुलन बनाते हैं। आपको बता दें कि शो का पहला एपिसोड जल्द ही मिर्ची प्लस के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा।

End Of Feed