Bollywood Throwback: पहली कार लेने गईं हेमा मालिनी और कम पड़ गए थे पांच हजार रुपये, दिलचस्प है ये किस्सा

Hema Malini First Caar: हेमा मालिनी ने अपने जीवन की पहली कार मथुरा के ही एक शख्‍स से खरीदी थी। इस शख्‍स का नाम था ठाकुर भीम सिंह जोकि मथुरा के गांव कारब के रहने वाले थे।

Hema Malini Bollywood Throwback: ह‍िंदी स‍िनेमा में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी लाखों-करोड़ों फैंस की धड़कन हैं। 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी का जन्‍मदिन है। साल 1948 में 16 अक्टूबर को मद्रास में उनका जन्‍म हुआ था। हेमा मालिनी बेहतरीन अदाकारा होने के साथ साथ शानदार डांसर भी हैं। वह भरतनाट्यम सहित नृत्‍य की कई विधाओं में दक्ष हैं। तमिल परिवार में तत्‍कालीन मद्रास में पैदा हुईं हेमा मालिनी अपने माता पिता की तीसरी संतान थीं। उनकी मां जया लक्ष्‍मी चक्रवर्ती प्रोड्यूसर थीं। उनकी मां चाहती थीं कि वह डांसर बनें और यही वजह थी कि जब वह पांच साल की थीं तो उनकी मां ने उनके पैरों में घुंघरूं बांध दिए थे।

संबंधित खबरें

हेमा मालिनी अदाकारा होने के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिया हैं। वह हिंदी सिनेमा की उन अदाकाराओं में से हैं जिन्‍होंने पर्दे और राजनीति, दोनों ही क्षेत्रों में सफलता हासिल की है। वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर मथुरा की सांसद हैं। उनका मथुरा से नाता नया नहीं है, बल्कि फ‍िल्‍मी करियर से शुरुआती दिनों से है। हेमा मालिनी ने अपने जीवन की पहली कार मथुरा के ही एक शख्‍स से खरीदी थी। इस शख्‍स का नाम था ठाकुर भीम सिंह जोकि मथुरा के गांव कारब के रहने वाले थे। उनकी शिक्षा भी मथुरा से हुई थी और वह एक्‍टर बनने के ल‍िए मुंबई चले गए थे। हालांकि मुंबई में उन्‍होंने विदेशी कार बेचने का गैराज खोल लिया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed