सिर पर पल्लू, माथे पर टीका और फिर महाकाल की आरती में डूब गईं 'शिव भक्त' सारा अली खानः लोग करने लगे ऐसे कमेंट्स

Sara Ali Khan at Mahakaleshwar Temple: सारा की शिव भक्ति को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग तो उनसे बेहद इंप्रेस और खुश हुए, मगर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की। @KeyaDasgupta4 ने कमेंट किया कि यहां तक ​​कि मशहूर हस्तियों के लिए भगवान भी हर संभव तरीके से उपलब्ध हैं!

Sara Ali Khan at Mahakaleshwar Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भले ही धर्म से मुस्लिम हों, मगर वह हिंदुओं के मंदिर भी जाती हैं और वहां पूजा-अर्चना करती हैं। हाल-फिलहाल में कभी गणेश भगवान के दर पर मत्था टेकते नजर आईं तो कभी 'शिव भक्त' के रूप में दिखीं। रविवार (25 जून, 2023) को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने काफी समय बिताया। गुलाबी रंग की साड़ी में सारा ने इस दौरान मंदिर में न सिर्फ पूजा अर्चना की बल्कि मनमोहक आरती का आनंद भी लिया।

भगवान शिव की आरती के समय वह नंदी हॉल में आंखें बंदकर ध्यान लगाने वाली मुद्रा में बैठी थीं। सारा के सिर पर तब पल्लू था, माथे पर तिलक था और वह मानो आरती में डूब गई हों। बाद में उन्होंने गर्भगृह (मंदिर का हृदयस्थान) में जाकर महाकाल बाबा पर जल-दूध बाकी पूजन सामग्री चढ़ाई।

माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर जब लोगों के सामने घटना से जुड़ा यह वीडियो आया तब वह अपनी राय देने लगे। @rajendrapdverma ने कहा कि यह बदलाव सुशांत सिंह राजपूत की वजह से आया है। @KeyaDasgupta4 ने कमेंट किया कि यहां तक कि मशहूर हस्तियों के लिए भगवान भी हर संभव तरीके से उपलब्ध हैं! आगे @YougeshBawri के हैंडल से पूछा गया- आपकी कोई नई फिल्म आ रही है क्या?

End Of Feed