सिर पर पल्लू, माथे पर टीका और फिर महाकाल की आरती में डूब गईं 'शिव भक्त' सारा अली खानः लोग करने लगे ऐसे कमेंट्स
Sara Ali Khan at Mahakaleshwar Temple: सारा की शिव भक्ति को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग तो उनसे बेहद इंप्रेस और खुश हुए, मगर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की। @KeyaDasgupta4 ने कमेंट किया कि यहां तक कि मशहूर हस्तियों के लिए भगवान भी हर संभव तरीके से उपलब्ध हैं!
भगवान शिव की आरती के समय वह नंदी हॉल में आंखें बंदकर ध्यान लगाने वाली मुद्रा में बैठी थीं। सारा के सिर पर तब पल्लू था, माथे पर तिलक था और वह मानो आरती में डूब गई हों। बाद में उन्होंने गर्भगृह (मंदिर का हृदयस्थान) में जाकर महाकाल बाबा पर जल-दूध बाकी पूजन सामग्री चढ़ाई।
माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर जब लोगों के सामने घटना से जुड़ा यह वीडियो आया तब वह अपनी राय देने लगे। @rajendrapdverma ने कहा कि यह बदलाव सुशांत सिंह राजपूत की वजह से आया है। @KeyaDasgupta4 ने कमेंट किया कि यहां तक कि मशहूर हस्तियों के लिए भगवान भी हर संभव तरीके से उपलब्ध हैं! आगे @YougeshBawri के हैंडल से पूछा गया- आपकी कोई नई फिल्म आ रही है क्या?
@Sumitjtv ने लिखा कि जितने अधिक रुपए दोगे, उतने अधिक भगवान के करीब जा सकते हो। @ChampofChamps12 ने दावा किया कि ऐसे कलाकार फ्रॉड हैं। वे ये सब फिल्मों के लिए करते हैं और इस लिहाज से लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। @Anil01318345 ने लिखा कि यह एक्टिंग की जगह नहीं है। आप ज्यादा स्मार्ट न बनें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited