Kajol पर हुआ पर्सनल सवाल तो Ajay Devgn ने हर पति को यूं किया 'कनेक्ट', जवाब जान लोग बोले- आप तो नर्वस लग रहे थे

Ajay Devgn on Kajol: दोनों की शादी साल 1999 में हुई थी और उन्हें एक बेटी भी है, जिसका नाम Nysa Devgan है।

kajol

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है। (फाइलः इंस्टाग्राम)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Ajay Devgn on Kajol: एक्टर अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के प्यारे कपल्स में गिने जाते हैं। आज भी उनके बीच खूब प्यार और केमिस्ट्री देखने को मिलती है, पर हाल ही में अजय से पत्नी को लेकर बेहद पर्सनल हो गया। एक कार्यक्रम के दौरान जब अजय से इस प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने उसका इतना मजेदार जवाब दिया कि हर शादीशुदा आदमी उससे अपने आप को रिलेट कर लेगा।

दरअसल, इस प्रोग्राम में अजय से रिपोर्टर ने पूछा कि असल जिंदगी के सारे फैसले कौन लेता है...क्या काजोल निर्णय लेती हैं? हालांकि, पति इस पर कुछ कह पाते इससे पहले ही काजोल बोलीं, "मैं दे देती हूं...बिल्कुल भी नहीं।"

बाद में अजय ने इस पर दो टूक जवाब दिया, "आपकी शादी हो गई है? तब इस सवाल का जवाब आप भी दे सकते हैं और यहां बाकी और लोग भी दे सकते हैं। इसका जवाब एक ही होगा।" अजय का जवाब सुनने के बाद न सिर्फ काजोल हंसने लगीं बल्कि वहां मौके पर मौजूद लोग भी ठहाके लगाने लगे।

अजय के जवाब के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा कि यही वजह है कि आज भी यह कपल साथ है। जहां बहुत सारे लोगों ने अजय की तारीफ की। वहीं, एक यूजर ने लिखा- वह इस सवाल को सुनकर थोड़े नर्वस हो गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited