Esha Deol को Bharat Takhtani में दिखती थीं पिता धर्मेंद्र जैसी आदतें, कहा- 'वो बिल्कुल पापा की तरह ही..'

Esha Deol Campared Bharat Takhtani to Dharmendra: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया है। दोनों ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है। जिसके बाद अब ईशा देओल का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Esha Deol Compared Bharat Takhtani to Dharmendra

Esha Deol Campared Bharat Takhtani to Dharmendra: ईशा देओल (Esha Deol) और भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) अलग हो गए हैं।बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया है। दोनों ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि आपसी सहमती है और अपनी भलाई के लिए ही अब भरत और ईशा ने अलग होने का फैसला कर लिया है। जिसके बाद अब ईशा देओल का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके वह अपने पति भरत की तुलना अपने पिता धर्मेंद्र से करती नजर आ रही हैं।

लोग सोशल मीडिया पर ईशा के इस पुराने बयान पर काफी बात कर रहे हैं, कुछ तो एक्ट्रेस के इस बयान का दूसरा मतलब भी निकाल रहे हैं। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed