इस फेमस एक्ट्रेस पर लगा था 14 साल की नौकरानी के शोषण का आरोप, पुलिस स्टेशन तक पहुंचा था मामला

सिनेमा में केवल एक्टर्स ही नहीं, बल्कि कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनपर शोषण के आरोप लगे हैं। इन एक्ट्रेस का नाम सार्वजनिक रूप से सामने आया और उन पर बदनामी का दाग लगा। ऐसी ही एक अदाकारा हैं भानुप्रिया (South Actress Bhanupriya) जिनपर नौकरानी के शोषण का आरोप लगा था।

सिनेमाई चेहरा सामने से जितना चमकदार होता है, भीतर से उतना ही काला है। सिनेमा में केवल एक्टर्स ही नहीं, बल्कि कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनपर शोषण के आरोप लगे हैं। इन एक्ट्रेस का नाम सार्वजनिक रूप से सामने आया और उन पर बदनामी का दाग लगा। ऐसी ही एक अदाकारा हैं भानुप्रिया (South Actress Bhanupriya) जिनपर नौकरानी के शोषण का आरोप लगा था।

संबंधित खबरें

एक्ट्रेस भानुप्रिया (South Actress Bhanupriya) साउथ फिल्मों की फेमस अदाकारा हैं और उन्होंने कई फिल्मों में काम कर दर्शकों का दिल जीता है। हिंदी भाषी क्षेत्र मं भी उन्हें खूब पहचाना जाता है। भानुप्रिया (Bhanupriya) के खिलाफ 14 साल की पीड़िता की मां ने आंध्रप्रदेश के एक पुलिस स्टेशन में खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी तो ये बात नेशनल मीडिया में छा गई।

संबंधित खबरें

पीड़िता की मां ने उन पर नाबालिग बेटी का शोषण करने का आरोप लगाया था। आरोप था कि भानुप्रिया ने उनकी बेटी को काम पर रखा और बाद में उसका शोषण शुरू कर दिया। शिकायत के अनुसार भानुप्रिया ने दस हजार रुपए महीने की सैलरी देने का भी वादा किया था लेकिन उन्होंने एक बार भी पैसे नहीं दिए। उल्टा भानुप्रिया ने उसकी बेटी से 10 लाख रुपए की मांग की और चोरी का आरोप लगाने की धमकी दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed