Shah Rukh Khan को देख 'बेकाबू' हुई फैन, गाल पकड़ा और यूं कर लिया KISS: VIDEO देख लोग करने लगे ऐसे कमेंट्स

Shahrukh Khan's Kiss Viral Video: वैसे, इस दौरान कई सारे ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने किस करने वाली फैन को बेहद लकी करार दिया और कुछ लोगों ने इसे बेहद क्यूट मूमेंट बताया। वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया- हम तो इंडिया में रहकर न मिल पाए और विदेश में यह मौका पा गए।

shahrukh khan kiss

शाहरुख खान को किस करते हुए महिला। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Shahrukh Khan's Kiss Viral Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही 57 साल के हो चुके हों, मगर फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी पहले जैसी ही बरकरार है। आज भी उन्हें देखकर लोग इतने उत्साहित हो उठते हैं कि वे उन्हें हग-किस और यहां तक कि पा लेने तक के लिए बेहद बेताब रहते हैं। हाल ही में इस चीज की बानगी तब देखने को मिली जब एक फीमेल फैन ने शाहरुख को सबके सामने एक प्रोग्राम के दौरान किस कर लिया था।

यह पूरा वाकया मंगलवार (13 जून, 2023) का है। किंग खान इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई शहर में थे। वह वहां किसी इवेंट में पहुंचे थे और जैसे ही उनकी एंट्री हुई कई लोग उन्हें देखकर उत्साहित हो उठे। मौके से जुड़े कई वीडियो और फोटो सामने आए, जिनमें खान अपने चार्मिंग लुक्स से लोगों को घायल करते नजर आए। हालांकि, इस बीच उनकी एक फीमेल फैन ने इंटरनेट पर सबका ध्यान खींचा।

हुआ यूं कि इवेंट के बाद एसआरके जब स्टेज से निकले और अपनी मैनेजर और बॉडीगार्ड्स के साथ फैंस से मिलने लगे, तभी एक एक फैन ने उनसे हाथ मिलाया और फिर उसे चूम लिया। बाद में उन्होंने स्टार को हग भी किया। इसी बीच, वहां एक महिला फैन आई और उनसे पूछने लगी कि क्या मैं आपको किस दे सकती हूं? खान इससे पहले कुछ कह पाते...महिला ने उनके गाल को पकड़ा और झटपट उस पर किस दे दिया। किस लेने के बाद मानो महिला सातवें आसमान पर थी।

देखिए पूरा वीडियोः

इंस्टाग्राम पर इस घटना से जुड़ा वीडियो देखने के बाद nadim_1030 नाम के इंस्टा हैंडल से कहा गया- शाहरुख सर का अलग ही औरा है। जब कोई फैन उन्हें किस कर लेता है तब वह एकदम भी गुस्सा नहीं होते हैं। वैसे, इस दौरान कई सारे ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने किस करने वाली फैन को बेहद लकी करार दिया और कुछ लोगों ने इसे बेहद क्यूट मूमेंट बताया। वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया- हम तो इंडिया में रहकर न मिल पाए और विदेश में यह मौका पा गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited