जब Dilip Kumar को मनमोहन सिंह ने दी थी कुर्सी, सायरा बानो ने सुनाया खास किस्सा

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्म जगत की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो काफी दुखी हैं। एक्ट्रेस ने यादों के बक्से से दिलीप कुमार और मनमोहन सिंह से जुड़ा किस्सा निकाला और उसे फैंस के साथ शेयर किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या किस्सा सुनाया है।

Manmohan Singh and Dilip Kumar

Manmohan Singh and Dilip Kumar

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्म जगत की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो काफी दुखी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एक्ट्रेस ने यादों के बक्से से दिलीप कुमार और मनमोहन सिंह से जुड़ा किस्सा निकाला और उसे फैंस के साथ शेयर किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या किस्सा सुनाया है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर के साथ लिखा, ”आज शब्दों से ज्यादा खामोशी की आवाज गूंज रही है। डॉक्टर मनमोहन सिंह एक ऐसे राजनेता थे, जिनकी गरिमा और समर्पण ने एक युग को परिभाषित किया। वह हमें छोड़कर चले गए। उनकी विरासत भारतीय इतिहास के पन्नों में दर्ज है। जो ज्ञान, परिस्थिति के अनुसार ढलने की खासियत और सबको साथ लेकर आगे बढ़ने के विश्वास को दर्शाता है।"

दिलीप साहब और मनमोहन सिंह की मुलाकात

एक्ट्रेस ने मनमोहन सिंह से जुड़ा एक किस्सा भी बताया, उन्होंने लिखा, “मुझे डॉक्टर सिंह के साथ दिलीप साहब और सुल्तान भाई (सुल्तान अहमद) के साथ हुई मुलाकात अच्छी तरह याद है, जब दिलीप साहब कार से बाहर निकले, तो मैं पूर्व प्रधानमंत्री को मुस्कान के साथ उनका स्वागत करते देख हैरान रह गई थी। इसके बाद जो सीन मेरे सामने आया, वह भी उतना ही दिल को छू लेने वाला था। बाद में जब हम उनके कमरे में दाखिल हुए, तो तस्वीरों में दिखाई देने वाली एक छोटी सी मेज के चारों ओर सिर्फ एक कुर्सी थी।"

एक्ट्रस ने बताया “बिना किसी हिचकिचाहट के डॉक्टर सिंह एक तरफ हट गए, दूसरी कुर्सी उठाई और विनम्रतापूर्वक दिलीप साहब को कुर्सी दे दी। यह सरल कार्य, सम्मान का यह भाव, उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहता है। आज पूरा देश उनकी विनम्रता, बुद्धिमत्ता को याद कर रहा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।"

इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

बता दें 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। पूर्व पीएम के निधन पर मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, चिरंजीवी, रवि किशन समेत फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited