साजिद खान पर मॉडल ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, 'हाउसफुल' में रोल के बदले कपड़े उतारने की रखी थी शर्त
Sajid Khan Controversy: मॉडल पाउला ने डायरेक्टर और बिग बॉस फेम साजिद खान (Sajid Khan Bigg Boss) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब वह 17 साल की थीं तो रोल देने के बदले साजिद खान ने अपने सामने कपड़े उतारने की शर्त रखी थी।
Model Paula Allegation on Director Sajid Khan: बिग बॉस फेम और फिल्म निर्माता साजिद खान इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। बिग बॉस 16 में एक्टर-डायरेक्टर साजिद खान की एंट्री के साथ ही बॉलीवुड में फिर से मी टू के मुद्दे पर बहस शुरू हो गई है। साजिद खान का महिलाओं के प्रति रवैया कितना बेकार है इस बात का खुलासा कई बार हो चुका है। मीटू के दौरान साजिद खान पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 2018 में करीब 10 एक्ट्रेसेस, मॉडल और जर्नलिस्ट ने साजिद पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे।
अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद पर Sexual Harassment का आरोप लगाते हुए कहा था कि साजिद ने उन्हें घर बुलाया और अपना प्राइवेट पार्ट पेंट से बाहर निकाल कर उसे फील करने के लिए कहा था। टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने साजिद पर सनसनीखेज आरोप लगाए और कहा कि साजिद ने उन्हें अपनी बॉडी दिखाने के लिए टॉप उतारने को कहा था। इस तरह के आरोप कई साल पहले मॉडल पाउला ने भी लगाए थे।
संबंधित खबरें
मॉडल पाउला ने बताया था कि जब वह 17 साल की थीं तो रोल देने के बदले साजिद खान ने अपने सामने कपड़े उतारने की शर्त रखी थी। वह मुझसे गंदी बातें करता था। वह मुझे छूने की कोशिश करता था। पाउला ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मॉडल पाउला ने लिखा था, 'वह मुझसे गंदी बातें करता था। वह मुझे छूने की कोशिश करता था। उसने मुझे अपने सामने कपड़े उतारने के लिए कहा जिससे वो मुझे आने वाली फिल्म 'हाउसफुल' में रोल दे सके। भगवान ही जानता है कि ये सब उसने कितनी लड़कियों के साथ किया है।'
पाउला ने आगे कहा था कि जब उनके साथ यह हुआ, तब वह छोटी थीं और बोल नहीं पाई लेकिन अब बहुत हो चुका। साजिद को जेल में होना चाहिए। ना केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि लोगों को बहलाने फुसलाने के लिए भी। पाउला की इस पोस्ट ने सनसनी मचा दी थी और साजिद का फिल्मों में बायकॉट शुरू हो गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited