नहीं रहीं सिंगर Sharda Rajan Iyengar: कैंसर से हारी जंग, आवाज के चलते तब इंडस्ट्री में ले आई थीं बदलाव

Who was Sharda Rajan Iyengar: राजन 60 और 70 के दशक की जानी-मानी सिंगर थीं। 25 अक्टूबर, 1937 को उन्होंने दक्षिण भारत के तमिलनाडु में एक ब्राह्मण परिवार में जन्म लिया था।

Sharda Rajan Iyengar

शारदा राजन अय्यंगर। (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Who was Sharda Rajan Iyengar: गायिका शारदा राजन अय्यंगर नहीं रहीं। बुधवार (14 जून, 2023) को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। वह 86 साल की थीं और कैंसर से जूझ रही थीं।

उन्हें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान "बात जरा है आपस की" कैबरे नंबर (1970 में आई फिल्म जहां प्यार मिले) के लिए मिला था।

उनके करियर की सबसे बड़ी हाइलाइट्स की बात करें तो 1996 में आई "सूरज" में उनका "तितली उड़ी" बड़ा फेमस हुआ था। यह गाना उन्हें फिल्म मेकर राजकपूर की ओर से ऑफर किया गया था।

दरअसल, कपूर ने उनकी आवाज तेहरान में हुए एक फंक्शन के दौरान सुनी थी। आगे चलकर उन्होंने शंकर जयकिशन के साथ मिलकर काम किया और कई हिट गीत दिए।

मोहम्मद रफी, आशा भोंसले, किशोर कुमार, येसुदास, मुकेश और सुमन कल्याणपुर के साथ उन्होंने काम किया था। शारदा ने इसके अलावा वैजंतीमाला, सायरा बानू, हेमा मालिनी, शर्मिला टैगोर, मुमताज, रेखा और हेलेन सरीखी लीड एक्ट्रेसेस के लिए अपनी आवाज दी थी।

रोचक बात है कि वह पहली ऐसी भारतीय फीमेल सिंगर थीं, जिन्होंने अपना खुद का ऐल्बम रिलीज किया था। यह साल 1971 में आया था और इसका नाम "सिजलर्स" था।

हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगू, मराठी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में भी गाने गाए थे। साल 2007 में उनका गजल एल्बम भी आया था, जिसका नाम "अंदाज-ए-बयां और" था, जिसमें उन्होंने मिर्जा गालिब की मशहूर गजलों पर अपनी खुद की कंपोजीशंस को क्रिएट किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited