India Economic Conclave 2024:पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी को अपना दोस्त क्यों नहीं मानते कार्तिक आर्यन? बोले- 'वो लोग बस...'
India Economic Conclave 2024:आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के शुरुआत चुनौतियों का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है। भूल भुलैया 3 एक्टर ने खुलासा किया कि वह अपने को एक्टर्स को दोस्त नहीं कह सकते हैं।
kartik Aaryan in India Economic Conclave 2024.
India Economic Conclave 2024: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में नेशनल लीडर्स और वर्ल्डवाइड स्पेशलिस्ट के साथ बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी नजर आए हैं। कार्तिक ने अपने करियर के शुरुआती स्टेज में सामने आईं अपनी परेशानियों के बारे में खुलकर बात की है। क्या बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन के कोई दोस्त हैं? इसको लेकर एक्टर ने एक बड़ा खुलासा किया है। कार्तिक का ये बयान कई लोगों को लिए हैरानी वाला भी लग रहा है। यहां इस पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- पत्नी पूनम सिन्हा के प्यार को ठुकराकर रीना राय संग इश्क लड़ाने पर बोले Shatrughan Sinha, कहा- 'एक लड़के के लिए यह आम...'
इंडस्ट्री में किसी को अपना दोस्त नहीं मानते कार्तिक आर्यन
कार्तिक ने इस इवेंट के दौरान बात करते हुए कहा कि बेशक बॉलीवुड में लोगों को फेवर किया जाता है, लेकिन आखिरकार जीत टैलेंट की ही होती है। कार्तिक ने कहा, 'यह माना जाता है कि अगर आप लोगों को जानते हैं तो चीजें आसान हो सकती हैं, लेकिन आखिर में यह आपके टैलेंट पर ही निर्भर करता है। हां, यह सभी के लिए एक जैसा नहीं होने वाला। और मुझे कोई सहानुभूति भी नहीं चाहिए, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आउटसाइडर्स के पास कनेक्शन नहीं हैं, मेरे परिवार में कोई ऐसा नहीं है जो मेरे लिए वो दरवाजे खोले, मुझे दूसरों की तरह बेहतर अवसर नहीं मिले। अगर आपको सक्सेस मिलती है तो अच्छा काम भी साथ में ऑफर होने लगता है।'
इसके साथ ही यह पूछे जाने पर कि क्या इंडस्ट्री में उनके दोस्त हैं, कार्तिक आर्यन ने कहा, 'मैं उन्हें बस को स्टार ही कह सकता हूं, दोस्ती स्कूल कॉलेज वालों से ही होती है।' सोशल मीडिया पर अब एक्टर का ये बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited