सनी देओल-धर्मेंद्र की तरह कमबैक क्यों नहीं कर पा रही हैं हेमा मालिनी? ईशा देओल ने बताई वजह
Hema Malini on her Bollywood comeback: देओल खानदान का एक वक्त बॉलीवुड में सिक्का चलता था लेकिन 2000 शुरू होने के बाद सनी (Sunny Deol) और बॉबी (Bobby Deol) का करियर ढलान पर चला पड़ा था लेकिन पिछले कुछ सालों में सनी और बॉबी के साथ-साथ धरम पाजी ने भी बॉलीवुड में कमबैक कर लिया है। दर्शकों को अब केवल हेमा मालिनी (Hema Malini) के कमबैक का इंतजार है, जिस पर अदाकारा ने चुप्पी तोड़ी है।

Hema Malini Comeback
Hema Malini on her Bollywood comeback: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol) और धर्मेंद्र (Dharmendra) तीनों की वापसी हो चुकी है। 2000 के बाद से ही देओल परिवार की फिल्मों से दर्शकों ने किनारा करना शुरू कर दिया था, जिस कारण इन्हें काम मिलना बंद सा हो गया था लेकिन पिछले 2 सालों में देओल परिवार ने फिर से बॉलीवुड में अपनी धाक जमा ली है। सनी पाजी की गदर 2, बॉबी देओल की एनिमल और धर्मेंद्र पाजी की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है और दर्शक इन्हें ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।
देओल परिवार के तीन बड़े कलाकारों के बाद अब दर्शकों को हेमा मालिनी (Hema Malini) के कमबैक का इंतजार है। हेमा मालिनी को 70-80 के दशक में दर्शकों ने ड्रीम गर्ल का खिताब दिया था। सालों तक इंडस्ट्री की सेवा करने वाली हेमा मालिनी लम्बे समय से फिल्मों से दूर हैं। अदाकारा हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने कमबैक पर बात की है और कहा है कि वो अपने मुताबिक रोल्स का इंतजार कर रही हैं। अगर उन्हें ऐसे रोल मिलेंगे, जो खास उनके लिए लिखे गए हैं तो वो जरूर उन्हें करेंगी।
हेमा मालिनी के अनुसार, 'आजकल की जो फिल्में बनती हैं, उनमें मैं फिट नहीं बैठती हूं। अगर कोई मुझे कास्ट करना चाहता है तो उन्हें मेरे लिए कुछ खास लिखना पड़ेगा। अगर ऐसा कोई किरदार आता है तो मैं उसे जरूर करूंगी।'
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी इस बात पर सहमति जताई है कि उनकी मां फिल्मों में काम करना चाहती हैं लेकिन उन्हें उनके मुताबिक रोल मिलने चाहिए। ईशा देओल के अनुसार, 'ऐसा नहीं है कि मम्मी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं लेकिन मुझे लगता है वो खास तरह के रोल करना चाहती हैं। अगर उन्हें अच्छे रोल आएंगे तो वो जरूर करेंगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

शेफाली जरीवाला की मौत के 7वें दिन टूटा पराग त्यागी के सब्र का बांध, पत्नी के प्यार में लिखते-लिखते खोल डाले सारे राज.....

Coolie: मुहँ से सिगार का धुआँ छोड़ते हुए आमिर खान की हुई रजनीकान्त की 'कुली' में एंट्री, पोस्टर से बॉलीवुड एक्टर ने उड़ा दिया गर्दा

YRKKH: अंशुमन संग सगाई कर अरमान को भुलाएगी अभिरा? सेट से लीक हुआ फंक्शन का सीन

Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा ने शेयर किया अजय देवगन संग काम करने का अनुभव, एक्ट्रेस ने सेट पर बनाकर रखा पंजाबी माहौल

Hera Pheri 3 संग वापिस जुड़ते ही परेश रावल ने मांगी प्रियदर्शन से माफी, डायरेक्टर ने बताया क्या था मंजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited