Adipurush से क्यों खफा है Nepal? काठमांडू के बाद अब पोखरा में भी Hindi Films बैन

Adipurush Controversy in Nepal: काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ने रविवार को कहा था कि शहर में किसी भी हिंदी फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक कि "आदिपुरुष" में "जानकी भारत की एक बेटी है" संवाद को न केवल नेपाल में बल्कि भारत में भी हटा दिया जाता है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Adipurush Controversy in Nepal: फिल्म आदिपुरुष को लेकर जहां एक ओर भारत में कई लोग अपनी आपत्तियों के बाद इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी लोग इस मूवी से नाराज हैं। आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर पनपे विवाद और उसमें मां सीता का उल्लेख "भारत की बेटी" के रूप में करने के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाद पोखरा शहर में भी इस फिल्म के साथ सारी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई।

काठमांडू के 17 सिनेमाघरों में इसके मद्देनजर पुलिस वालों को तैनात किया गया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वहां कोई हिंदी फिल्म न दिखाई जाए। पोखरा के महापौर धनराज आचार्य ने कहा कि सोमवार से "आदिपुरुष" के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी। दरअसल, माता सीता को जानकी के नाम से भी जाना जाता है, जबकि वहां के लोगों का मानना है कि उनका जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था।

End Of Feed