होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सिकंदर मूवी: सलमान खान क्यों नहीं कर रहे हैं ताबड़तोड़ प्रमोशन? धमकियों की वजह से सतर्क हैं भाईजान

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी नई फिल्म सिकंदर (Sikandar) को ईद 2025 के मौके पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं लेकिन फैंस इस बात को लेकर दंग हैं कि वो अभी तक इसका प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया को छोड़ दिया जाए तो भाईजान ने ऑनगॅाउंड प्रमोशनल इवेंट बहुत कम किए हैं। भाईजान फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं कर रहे हैं, इसका असली कारण पता चल गया है

SikandarSikandarSikandar
Sikandar

सलमान खान (Salman Khan), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), साजिद नाडियाडवाला और एआर मुर्गदास अपनी नई फिल्म सिकंदर (Sikandar) की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं। फिल्म सिकंदर 30 मार्च 2025 के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म सिकंदर की रिलीज के लिए अब चंद दिन ही बचे हैं लेकिन फिर भी भाईजान इसका ऑनग्राउंड प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। फैंस इस बात से हैरान हैं और परेशान भी क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे भाईजान की फिल्म सिकंदर की कमाई पर असर पड़ सकता है। भाईजान सिकंदर का प्रमोशन क्यों नहीं कर रहे हैं, इसका बड़ा कारण सामने आ गया है...

एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की ताजा रिपोर्ट की मानें तो सिकंदर का भारी प्रमोशन नहीं होने का कारण भाईजान को मिल रही धमकियां हैं। पिछले कुछ समय में सलमान खान को एक गैंग द्वारा कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। यहां तक कि कि लोगों ने तो भाईजान के घर पर गोलीबारी भी कर दी थी। यही कारण है कि भाईजान सिकंदर के प्रमोशनल इवेंट नहीं कर रहे हैं। सिकंदर के मेकर्स के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों ने भी भाईजान को सीमित प्रमोशन की सलाह दी है, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया है।

23 या 24 मार्च को आएगा सिकंदर का ट्रेलर

फिल्म सिकंदर की रिलीज को बहुत कम दिन बचे हैं लेकिन मेकर्स ने अब तक इसका ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया है। अगर आपको भी भाईजान की फिल्म सिकंदर का इंतजार है तो बता दें कि मेकर्स इसे 23-24 मार्च के दिन दर्शकों के सामने पेश करेंगे। इनसाइडर्स की मानें तो सलमान खान की सिकंदर के ट्रेलर में वो सभी मसाले हैं, जिनकी उम्मीद लोगों को है। साजिद नाडियाडवाला से बेहतर सलमान खान को पर्दे पर कोई दूसरा निर्माता नहीं पेश कर पाता है और सालों बाद साजिद-सलमान की जोड़ी साथ आ रही है, जिस कारण सभी की उत्सुकता चरम पर है।

End Of Feed