बॉबी देओल की तरह खूंखार विलेन बनने चाहते हैं सनी देओल, बोले 'मेरे साथ एनिमल जैसी मूवी...'

Sunny Deol on playing villain role: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी नई फिल्म जाट (Jaat) का ट्रेलर कुछ देर पहले ही लॉन्च किया है, जिसे शानदार रिस्पांस मिल रहा है। जाट के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सनी देओल ने एनिमल (Animal) की तरह फिल्में करने की इच्छा जाहिर की और कहा कि वो भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) की तरह खूंखार विलेन की तरह स्क्रीन पर दिखना चाहते हैं।

Sunny Deol on Animal Kind Role

Sunny Deol on Animal Kind Role

Sunny Deol on doing movies like Animal: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) के छोटे भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) ने कुछ वक्त पहले एनिमल (Animal) जैसी शानदार फिल्म करके दर्शकों को हिला दिया था। इस फिल्म में उनका एक भी डायलॉग नहीं था लेकिन फिर भी दर्शकों को उनका काम रणबीर कपूर से ज्यादा पसंद आया है। बॉबी देओल एनिमल में निभाए अपने किरदार को करियर का बेस्ट रोल तक करार दे चुके हैं, जिसके साथ उनकी बॉलीवुड में असली वापसी हुई है। एक्टर सनी देओल ने फिल्म जाट के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर विलेन के किरदार प्ले करने पर चुप्पी तोड़ी और फैंस को खुश करने वाला जवाब दिया। (इसे भी पढ़ें- Jaat Trailer Fans Reaction: 'ढाई किलो के हाथ की ताकत देखेगा साउथ' सनी देओल के एक्शन और रणदीप हुड्डा की एक्टिंग के मुरीद हुए फैंस)

अभिनेता सनी देओल जल्द ही फिल्म जाट (Jaat Trailer) में जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। सोमवार के दिन उन्होंने जाट का ट्रेलर लॉन्च किया है, जिसके दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो उस तरह के रोल करना चाहेंगे, जो बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल में निभाया है? सनी पाजी ने जवाब देते हुए कहा है, 'मैं ऐसे किरदार प्ले तो करना चाहता हूं लेकिन फिर मैं ऑनस्क्रीन इमेज में फंस जाता हूं। ऐसा माना जाता है कि लोग मुझे विलेन के रोल में पसंद नहीं करेंगे, जिस कारण मुझे ऐसे किरदार ऑफर ही नहीं होते हैं। मेरे साथ एनिमल जैसी फिल्म बनाने के लिए मेकर्स को हिम्मत दिखानी पड़ेगी।'

देखें फिल्म जाट का ट्रेलर:

सनी पाजी के बयान ने भले ही हिन्दी फिल्मकारों की असलियत उजागर कर दी हो कि उनमें हिम्मत की कमी है लेकिन फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट भी बिखेरी है, जो उन्हें अलग-अलग किरदारों में देखना चाहते हैं। सनी देओल एक एक्टर के तौर पर कई दफा एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं लेकिन उनकी वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर पायी थीं। फैंस का मानना है कि अब दर्शक बदल चुके हैं, जिस कारण सनी पाजी को एक्सपेरिमेंट करना चाहिए और दर्शकों का मनोरंजन करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited