Adipurush के बाद Prabhas की Salaar गर्दा उड़ाने को तैयार, पर क्या इस मामले में पिछड़ जाएगी RRR?

Salaar latest update in Hindi: केजीएफ चैप्टर-2 ( KGF Chapter 2) की सफलता के बाद हर कोई इस बात को लेकर उत्साहित है कि नील आगे रुपहले पर्दे पर क्या लेकर आएंगे। सलार फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

salaar

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Salaar latest update in Hindi: साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गर्दा उड़ाया। रामायण पर आधारित इस फिल्म के बाद उन्होंने और बड़े प्रोजेक्ट्स का रुख कर लिया है, जिसमें से एक सलार (Salaar) भी है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म बाहुबली अभिनेता की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे प्रतीक्षित फिल्म है।

"ट्रैक टॉलीवुड" की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सलार को अपने नाटकीय अधिकारों (Theatrical Rights) के लिए जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह एसएस राजामौली की आरआरआर के प्री-रिलीज़ थियेरिटकल बिजनेस को भी पार कर जाएगी। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ने विश्व स्तर पर अपने थियेरिटकल राइट्स के जरिए 500 करोड़ से अधिक की भारी राशि हासिल की है।

चूंकि, सलार का टीजर रिलीज होना है। ऐसे में फिल्म को लेकर चर्चा और बढ़ गई। मौजूदा समय में यह सबसे अधिक चर्चित इंडियन फिल्म है। मूवी के बढ़ते क्रेज के चलते निर्माताओं को थियेरिटकल राइट्स के लिए कुछ आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि प्री-रिलीज़ थियेरिटकल बिजनेस आसानी से 500 करोड़ से अधिक हो जाएगा।

प्रभास अभिनीत फिल्म ने पहले ही अपने विदेशी नाटकीय अधिकारों के माध्यम से 80 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। तेलुगु राज्यों में कारोबार 200 करोड़ के अनुपात में बताया जाता है। बाकी भारतीय सूबों से भी भारी रकम कमाने की उम्मीद है।

केजीएफ चैप्टर-2 ( KGF Chapter 2) की सफलता के बाद हर कोई इस बात को लेकर उत्साहित है कि नील आगे रुपहले पर्दे पर क्या लेकर आएंगे। सलार फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज़ होने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited