होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

एक्शन, कॉमेडी के बाद रोमांस का रास्ता अपनाएंगे Shah Rukh Khan? फराह खान के साथ फिर दिख सकता है 'फिल्मी बॉन्ड'

Shah Rukh Khan Latest News: एसआरके की अपकमिंग मूवी जवान सितंबर, 2023 में रिलीज होगी। फिल्म के आने से पहले ही ढेर सारी चीजें लीक हो चुकी हैं। ऐसे में इंटरनेट पर इस फिल्म को लेकर ढेर सारा बज्ज देखने को मिला है। किंग खान इस फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा के साथ दिखेंगे।

Shah Rukh Khan, Mumbai, Bollywood NewsShah Rukh Khan, Mumbai, Bollywood NewsShah Rukh Khan, Mumbai, Bollywood News

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान। (फाइल)

Shah Rukh Khan Latest News: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान "पठान" के बाद अपकमिंग एक्शन फिल्म "जवान" (अल्ती की) में दिखेंगे। थ्रिलर रोल के बाद वह "दुनकी" (राजकुमार हीरानी की) के जरिए कॉमेडी वाले माहौल में एक्टिंग करते नजर आएंगे, पर उसके बाद क्या...क्या वह अपने असल जॉनर यानी कि रोमांस का रास्ता अपनाएंगे? किंग खान को लेकर यह सवाल तब उठने लगा, जब मनोरंजन जगत के गलियारों में उनके फराह खान के साथ काम करने को लेकर संभावना जताई गई। रोचक बात है कि दोनों कलाकारों का पुराना फिल्मी बॉन्ड है।

चूंकि, शाहरुख इंडस्ट्री में अपनी वर्सटैलिटी (अलग-अलग चीजें करने) के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह पुरानी दोस्त फराह के साथ एक फिल्म को लेकर कोलैब कर सकते हैं। "मिड डे" अखबार की रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया कि फराह के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में वह लीड रोल में नजर आ सकते हैं और यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटेरटेनमेंट के तहत फिल्म बन सकती है।

पूरे मामले से जुड़े सूत्र के हवाले से बताया गया, "पहले एक स्टूडियो इसका समर्थन करने वाला था। शाहरुख की ओर से इसकी हेडलाइनिंग करने के विचार पर भी चर्चा की जा रही थी। हालांकि, अब प्लान में बदलाव आया है, जिसके लिए फिल्म करने के लिए कई कलाकारों की जरूरत होती है। फराह और प्रोडक्शन हाउस (रेड चिलीज) के बीच एक शुरुआती समझौता हो गया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसकी घोषणा साल के अंत में की जाएगी और 2023 के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।"

End Of Feed