Gadar 3 पर काम चल रहा है... फिल्म की कहानी पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
Gadar 3: सनी देओल की फिल्म गदर के सीक्वल को पिछले ही साल 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, जिसके कई रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं। अब फिल्म गदर 3 पर भी काम चल रहा है, डायरेक्टर अमिल शर्मा ने इसकी घोषणा कर दी है।
Gadar 3 is in Making Says Anil Sharma
Anil Sharma gives update on Gadar 3: सनी देओल और अनिल शर्मा ने 2023 में गदर 2 के साथ बॉलीवुड में दमदार कमबैक कर लिया है। इस फिल्म से जबरदस्त एक्शन और इमोशनल कहानी के साथ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की, जिससे अटकलें लगाई जाने लगीं कि निर्देशक गदर 3 के सीक्वल की योजना बना रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने एक अपडेट दिया जिससे पता चला है कि अनिल शर्मा गदर 3 पर भी काम कर रहे हैं, और यह फिल्म भावनाओं का एटम बन साबित होने वाली है। अमिल शर्मा ने फिल्म की कहानी और मूवी पर चल रहे काम को लेकर दर्शकों को यकीन दिलाया है कि यह फिल्म नेक्सट लेवल फिल्म होने वाली है। यहां डायरेक्टर के अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- क्या शादी करने वाली हैं कंगना रनौत? बच्चे पैदा करने के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर दंग रह गए फैंस!
राजस्थान पत्रिका के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, अनिल ने गदर 3 पर एक अपडेट शेयर किया और कहा, 'गदर 3 की कहानी पर काम चल रहा है, पहले मैं कहता था कि जब मेरे पास इमोशंस का बम आएगा तब मैं गदर 2 बनाऊंगा और अब मैं कहूंगा। कि अब सिर्फ इमोशन्स का एटम बम आएगा तब मैं गदर 3 बनाऊंगा।'
गदर 3 बनने में अभी हो सकती है देर
इसी के साथ ही डायरेक्टर ने आगे कहा कि फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म वनवास पर काम कर रहे है। यह फिल्म बनारस पर आधारित है और इसमें कुंभ भी शामिल है, जो एक इमोशनल सफर को दिखाने वाला है, जो दर्शकों को पसंद आएगा। शर्मा ने यह भी कहा कि वनवास इस साल के अंत तक रिलीज़ होगी, जिसके बाद वह गदर 3 को लेकर प्लान बनाने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited