WAC 2023 : नीरज चोपड़ा की जीत पर इन बॉलीवुड स्टार्स का सीना हुआ गर्व से चौड़ा, जमकर दी बधाई
World Athletic Championship 2023: बॉलीवुड में नीरज चोपड़ा की जीत पर बधाइयों का तांता लग गया है। कंगना रनौत से लेकर अनुपम खेर तक कई कलाकारों ने नीरज चोपड़ा को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
World Athletic Championship 2023: भारत के जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा( Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में देश को गोल्ड दिलाकर सभी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। हंगरी के बुड़ापेस्ट में 27 अगस्त को आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। नीरज चोपड़ा भारत को जैवलिन थ्रो में गोल्ड दिलाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि से देश में खुशी की लहर है। वहीं बॉलीवुड में भी उनकी जीत पर बधाइयों का तांता लग गया है। कंगना रनौत से लेकर अनुपम खेर तक कई कलाकारों ने नीरज चोपड़ा को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
कंगना ने कहा देश की शानजैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा( Neeraj Chopra) के गोल्ड जीतने पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें बधाई दी है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है" The Pride of the Nation" देश को गर्वित करने वाला। उन्होंने आगे लिखा कि बेशक यह अब तक का सबसे अच्छा समय है।
अनुपम खेर ने कहा नीरज चोपड़ा की जयबॉलीवुड स्टार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 की क्लिप शेयर करते हुए नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। उन्होंने कैप्शन के साथ लिखा है "नीरज चोपड़ा की जय , भारत माता की जय "
करीना कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दी बधाईइसी के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान( Kareena Kapoor Khan) ने भी नीरज चोपड़ा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'आप पर गर्व है" साथ ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Siddharth Malhotra) ने ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited