Yaariyan 2 Box office Day 2: दिव्या खोसला कुमार की फिल्म का हुआ बुरा हाल, निर्माताओं को लगा बड़ा झटका
Divya Khosal Kumar's Yaariyan 2 Box office Day 2: दिव्या कुमार खोसला (Divya Khosla Kumar), मीजान जाफरी (Meezaan Jafri) और पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'यारियां 2' (Yaariyan 2) दो दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है।
Yaariyan 2
Yaariyan 2 Box office Day 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला (Divya Khosla Kumar), मीजान जाफरी (Meezaan Jafri) और पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) की फिल्म 'यारियां 2' (Yaariyan 2) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने तो दर्शकों को खूब पसंद आ आए लेकिन वो फिल्म को सिनेमाघरों में कुछ पसंद किया नहीं किया जा रह है। इस फिल्म के साथ टाइगर श्रॉफ और कृति सेनॉन की 'गणपत' ने भी दस्तक दी है। 'यारियां 2' के मुकाबले 'गणपत' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थोड़ा ठीक रहा है। आइए देखें 'यारियां 2' ने कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने केवल 55 लाख रुपये का बिजनेस किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म दो दिनों में 1.05 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वीकेंड में ये फिल्म 2 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।
राधिका राव और विनय सप्रू ने फिल्म 'यारियां 2' का निर्देशन किया है। इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta), अनास्वरा राजन (Anaswara Rajan), मीजान जाफरी, वरीना हुसैन (Warina Hussain), प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) और पर्ल वी पुरी जैसे कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया गया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट की बराबर कमाई नहीं पाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited