Yaariyan 2 पर रिलीज से पहले ही गिरी गाज, धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

Complaint Files Against Yaariyan 2 Makers: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार जल्द ही 'यारियां 2' में नजर आने वाली हैं। लेकिन उनकी यह मूवी रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। दरअसल, मेकर्स के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने के लिए शिकायत दर्ज हुई है।

'यारियां 2' के मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

Complaint Files Against Yaariyan 2 Makers: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार 'यारियां 2' (Yaariyan 2) के साथ बड़े पर्दे पर एंट्री मारने के लिए तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ मीजान जाफरी (Meezaan Jaffery) और पर्ल वी पुरी भी मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे। लेकिन दुख की बात तो यह है कि रिलीज से पहले ही 'यारियां 2' विवादों में फंस गई है। दरअसल, 'यारियां 2' पर सिक्ख समुदाय ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर मेकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई है।

बता दें कि यारियां 2' (Yaariyan 2) का कुछ ही दिनों पहले गाना 'सौरे घर' रिलीज हुआ था, जिसे लेकर सिक्ख संघठन ने आरोप लगाया था कि इसमें किरपान को मीजान जाफरी ने आपत्तिजनक तरीके से पहना है। इस मामले को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने अमृतसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही एसजीपीसी ने त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए यू-ट्यूब पर फिल्म के गाने को बैन करने की भी मांग की है।

एसजीपीसी ने यारियां 2' (Yaariyan 2) के गाने को लेकर ट्वीट भी किया था, जिसमें उनका कहना था कि टी-सीरीज ने एंटी-सिक्ख दृश्य यू-ट्यूब पर साझा कर गलती की है। ऐसे में सिक्ख समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एसजीपीसी इस मूवी को किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं होने देगा।

End Of Feed