नन्हे-मुन्ने बेटे को गोद में लेकर Yami Gautam ने गोल्डन टेंपल में टेका माथा, पति आदित्य और संजय दत्त ने भी लिया आशीर्वाद
Yami Gautam and Sanjay Dutt Seek Blessing at Amritsar: पिछले कुछ दिनों से डायरेक्टर आदित्य धर अपनी टीम के साथ अमृतसर में नजर आ रहे हैं। कल उन्होंने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और अपनी पत्नी बच्चों के साथ आशीर्वाद लिया। कपल के साथ संजय दत्त भी पोज देते दिखाई दिए
Yami Gautam and Sanjay Dutt Seek Blessing at Amritsar
Yami Gautam and Sanjay Dutt Seek Blessing at Amritsar: अभिनेत्री यामी गौतम( Yami Gautam) ने कल एक्टर संजय दत्त( Sanjay Dutt) और पति आदित्य धर( Aditya Dhar) के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेका। एक्ट्रेस अपने पति के साथ अमृतसर में घूमती नजर आई। इस मौके पर कपल के साथ उनका बेटा वेदविद भी दिखाई दिया। कल से ही स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। यामी गौतम ने मीडिया को पोज देते हुए अपने बेटे को छिपाकर रखा। इसी के साथ संजय दत्त और आदित्य भी साथ में पोज देते नजर आए।
स्वर्ण मंदिर में पति संग नजर आई यामी गौतम
फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर( Aditya Dhar) इन दिनों संजय दत्त ( Sanjay Dutt) और रणवीर सिंह( Ranveer Singh) के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारियों में लगे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से आदित्य अपनी टीम के साथ अमृतसर में नजर आ रहे हैं। कल उन्होंने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और अपनी पत्नी बच्चों के साथ आशीर्वाद लिया। इस मौके पर कपल के साथ एक्टर संजय दत्त भी नजर आए । तीनों ने मिलकर कैमरे को पोज देते हुए स्माइल की। तस्वीर में देखा जा सकता है यामि गौतम सफेद सलवार-कमीज में बेहद साधरण लग रही थी, उन्होंने सिर पर चुन्नी ढकी हुई थी, यामी की गोद में उनका नन्हा सा बेटा भी दिखाई दे रहा है। वहीं आदित्य धर ने सफेद कुर्ता-पजामा पहना हुआ है और शॉल के साथ अपना लुक पूरा किया है। ठंड को देखते हुए संजय दत्त ने भारी जैकेट कैरी की है।
बता दें कि इससे पहले संजय दत्त ने अमृतसर की गलियों में एक मशहूर चाय के स्टॉल पर चाय के साथ कचौड़ी भी खाई। उन्होंने लोकल मीडिया से भी बात की और कहा कि वह यहां जलेबी, लस्सी और पनीर टिक्का खाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited