यामी गौतम बनेंगी शाह बानो, बड़े पर्दे पर दिखाएंगी 1985 ट्रिपल तलाक केस की अंदरूनी कहानी
Yami to play Shah Bano: बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम (Actress Yami Gautam) करियर के सबसे चैलेंजिंग रोल के लिए कमर कस रही हैं। खबरों की मानें तो अदाकारा यामी गौतम जल्द ही स्क्रीन पर शाह बानो (Shah Bano Biopic Movie) का किरदार प्ले करती दिखेंगी और दर्शकों को 1985 के लैंडमार्क ट्रिपल तलाक केस की अंदरूनी कहानी सुनाएंगी।
Yami Gautam Shah Bano
Yami Gautam to play Shah Bano: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ समये से लगातार रियल कहानियों पर आधारित फिल्में बना रही है। वीर सावरकर की जिंदगी पर आधारित फिल्म हो या फिर साबरमती एक्सप्रेस का सच दिखाने की बात हो, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने कई बड़े फैसले लिए हैं, जिन्होंने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है। जल्द ही रियल कहानियों पर आधारित बनी फिल्मों एक एक और नाम जुड़ जाएगा, जिसमें अदाकारा यामी गौतम अहम किरदार प्ले करती दिखेंगी। मीडिया से छायी खबरों की मानें तो अदाकारा यामी गौतम जल्द ही साह बानो की जिंदगी पर आधारित फिल्म में लीड रोल प्ले करती दिखेंगी। शाह बानो की जिंदगी में ही नहीं बल्कि हर मुस्लिम महिला की जिंदगी में 1985 ट्रिपल तलाक केस काफी अहम रहा है। यामी गौतम की अगली फिल्म दर्शकों को इसी केस की अहमियत समझाएगी।
यामी गौतम की इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स, विशाल गुरनानी और जूही पारीख मेहता के साथ मिलकर करेगा। शाह बानो पर बनने वाली इस फिल्म का डायरेक्शन द फैमिली मैन सीजन 2, राना नायडू और द ट्रायल बना चुके सुपर्ण वर्मा करेंगे। सुपर्ण वर्मा का नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं, क्योंकि वो अपने सधे हुए डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं।
शाह बानो की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म के अलावा यामी गौतम के पास कई और भी प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें से प्रतीक गांधी के साथ उनकी रोमांटिक ड्रामा धूम धाम अहम है। इस फिल्म में यामी गौतम दर्शकों को गुदगुदाती दिखाई देंगी। वैसे आप शाह बानो की जिंदगी बड़े पर्दे पर देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited