Ramayan: यश ने नहीं ठुकराया 'रावण' का किरदार, रणबीर-आलिया संग मूवी करेंगे 'रॉकी भाई'!

Yash in Nitesh Tiwari Ramayan: KGF स्टार यश को लेकर बीते काफी दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि उन्हें नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार ऑफर हुआ है, हालांकि इस दावा किया जा रहा था कि उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है, इस पर एक बड़ा सामने आ गया है।

Yash hasn't rejection Nitesh Tiwari's Ramayan (Credit- Instagram)

Yash in Nitesh Tiwari Ramayan: KGF स्टार यश को लेकर बीते काफी दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि उन्हें नितेश तिवारी की रामायण (Nitesh Tiwari Ramayan) में रावण का किरदार ऑफर हुआ है, हालांकि इस दावा किया जा रहा था कि उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया है। पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि रावण की निगेटिव इमेज के चलते यश की टीम ने उन्हें ये रोल करने से मना कर दिया था।, हालांकि ऐसा कुछ नहीं है, इस पर एक बड़ा सामने आ गया है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ यश भी फिल्म रामायण में नजर आने वाले हैं, उन्होंने अभी तक रावण के किरदार के लिए इनकार नहीं किया है। उनके करीबी सोर्स ने इस बात की जानकारी दी है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- Kriti Sanon ने पहने माता सीता और भगवान राम की फोटो वाले कपड़े, भड़के यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

संबंधित खबरें

'रॉकी भाई' ने नहीं ठुकराया रावण का किरदार

संबंधित खबरें
End Of Feed