विक्की कौशल पर YRF ने लगाया बड़ा दांव, Dhoom 4-स्पाई यूनिवर्स में मारेंगे एंट्री

अभिनेता विक्की कौशल के फैंस के लिए इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार यशराज बैनर उन्हें अपने प्रोडक्शन की 2 सबसे बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी धूम और स्पाई यूनिवर्स के लिए कंसीडर कर रहा है। जल्द ही आदित्य चोपड़ा फैसला ले सकते हैं कि विक्की कौशल किस फिल्म फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे?...

Vicky Kaushal in Dhoom 4 YRF Spy Universe

Vicky Kaushal in Dhoom 4 YRF Spy Universe

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की किस्मत के सितारे इन दिनों काफी बुलंद हैं। संजय लीला भंसाली से लेकर लक्ष्मण उतेकर जैसे डायरेक्टर्स उनके साथ काम कर रहे हैं, जिस कारण दर्शक उनकी अपकमिंग फिल्मों के लिए उत्साहित हैं। विक्की कौशल को लेकर दर्शकों में बढ़ रही लोकप्रियता को देखते हुए यशराज बैनर ने भी मेगा बजट फिल्म में उन्हें कास्ट करने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज बैनर के मालिक आदित्य चोपड़ा जल्द ही विक्की कौशल को एक बड़ी एक्शन फिल्म दे सकते हैं।

बॉलीवुड इनसाइडर ने पीपिंगमून को जानकारी है, "आदित्य चोपड़ा अपने बैनर के स्पाई यूनिवर्स को एक्सपैंड करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वो स्पाई यूनिवर्स में जल्द ही नए चेहरों को लॉन्च करेंगे ताकि खान्स के बाद ये स्पाई यूनिवर्स खत्म न हो। आदित्य चोपड़ा विक्की को एक कॉप मूवी से यूनिवर्स में इंट्रोड्यूस करने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह मूवी अभी प्लानिंग स्टेज पर है। आलिया-शरवरी की अल्फा रिलीज होने के बाद वो विक्की की कॉप ड्रामा पर फैसला लेंगे।"

स्पाई यूनिवर्स के साथ-साथ आदित्य चोपड़ा विक्की कौशल की धूम 4 में भी एंट्री कराने की सोच रहे हैं। आदित्य चाहते हैं कि विक्की धूम सीरीज में अभिषेक बच्चन वाले किरदार प्ले करें। सूत्र के अनुसार, "धूम यशराज बैनर की सबसे बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी है। अगर इसमें विक्की की एंट्री होती है तो ये उनके करियर के लिए काफी अच्छी बात होगी। आदित्य ने इस मूवी के लिए विक्की को डेट्स एडजस्ट करने को कहा है।"

अगर विक्की कौशल के हाथ में यशराज बैनर की इन दोनों फिल्म सीरीजेज में से कोई एक भी लग जाती है तो यह उनके करियर के लिए बहुत बड़ी बात होगी। पिछले कुछ समय में विक्की ने अच्छे किरदारों के दम पर साबित किया है कि वो मेगा बजट फिल्मों का भार उठा सकते हैं, जिस कारण ही आदित्य चोपड़ा ने उन पर दांव लगाने का फैसला लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited