यश राज फिल्म्स ने पठान के ट्रेलर के साथ 'स्पाई यूनिवर्स' के लोगों का खुलासा किया!

spy universe with the trailer of pathan: स्पाई यूनिवर्स ने अब तक भारतीय सिनेमा के इतिहास में शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर जैसे कुछ सबसे बड़े और सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं को दिखाया है। पठान, टाइगर और वॉर फ्रेंचाइजी जैसी हर नई फिल्म के साथ फ्रेंचाइजी और बड़ी और बेहतर होती जाएगी।

YRF Film

yash raj films trailer of pathan: पठान को भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसे दर्शकों ने कभी भी बड़े पर्दे पर नहीं देखा होगा। यश राज फिल्म्स का शानदार एक्शन शो पठान आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, और इसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम शामिल हैं।

संबंधित खबरें

आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की अन्य फिल्में टाइगर और वॉर फ्रेंचाइजी हैं और हमने पुष्टि की है कि पठान के ट्रेलर में, यश राज फिल्म्स अपने नए ‘स्पाई यूनिवर्स’ के लोगो का खुलासा करेंगे जिसे आगे चलकर टाइगर 3 और इस क्राफ्टीली निर्मित यूनिवर्स की अन्य सभी फिल्मों में भी प्रदर्शित किया जाएगा। बहुत दिनों से प्रतीक्षित फिल्म पठान का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर रिलीज होने के लिए तैयार है!

संबंधित खबरें

एक ट्रेड सोर्स से पता है कि आदित्य चोपड़ा वर्षों से इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बनाया जा सके। स्पाई यूनिवर्स ने अब तक भारतीय सिनेमा के इतिहास में शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर जैसे कुछ सबसे बड़े और सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं को दिखाया है। पठान, टाइगर और वॉर फ्रेंचाइजी जैसी हर नई फिल्म के साथ फ्रेंचाइजी और बड़ी और बेहतर होती जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed