Yash स्टारर 'KGF 3' 2025 में होगी रिलीज, प्रशांत नील जल्द शुरू करेंगे शूटिंग
Yash Starrer KGF 3 Release in 2025: ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 3' के लिए निर्माताओं ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा।
Yash's Starrer KGF 3
Yash Starrer KGF 3 Release in 2025: साउथ सुपरस्टार यश को आखिरी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) में देखा गया था। 'केजीएफ 1' की धांसू सक्सेस के बाद से फैन्स पार्ट 2 के लिए बेताब थे। 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। 'केजीएफ 2' के लास्ट में दिखाया गया था कि इसका तीसरा भी आएगा। हालांकि मेकर्स भी काफी लंबे से तीसरे पार्ट के आने की खबरों पर चुप्पी साधे बैठे हुए थे। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ 3' को बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की अगले से शुरू की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर प्रशांत नील साल 2023 खत्म होने से पहले ही फैन्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर सामने आए हैं। 'केजीएफ 3' का इंतजार कर रहे दर्शकों के एक बड़ी खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म की तीसरी किस्त पर काम शुरू कर दिया है। प्रशांत नील साल 2024 में अक्टूबर से 'केजीएफ 3' की शूटिंग शुरू करेंगे। इतना ही निर्माताओं ने फिल्म को रिलीज करने के लिए 2025 को लॉक कर दिया है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।
यश को फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 3' में एक बार फिर रॉकी भाई के किरदार में देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। 'केजीएफ 2' में यश के अपोजिट संजय दत्त नजर आए थे। फिल्म में संजय दत्त ने अधीरा का रोल निभाया था। इसके अलावा रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी भी फिल्म में लीड रोल में नजर आई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited