नितेश तिवारी की 'रामायण' में यश निभाएंगे रावण का रोल, जानें कब से एक्टर शुरू करेंगे शूटिंग

नितेश तिवारी अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में है। फिल्म में सुपरस्टार यश रावण का किरादार निभाएंगे। यश जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर इस साल के आखिरी में फिल्म पर काम करेंगे। फिल्म में यश के अलावा सनी देओल भी हनुमान का रोल निभाएंगे।

yash

Yash and Nitesh Tiwari (credit Pic: Instagram)

नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' (Ramayana) को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म से जुड़े हर अपडेट को जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), साई पल्लवी (Sai Pallavi), यश (Yash) और सनी देओल (Sunny Deol) मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल प्ले करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर ने फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली है। ये भी पढ़ें- सीमा सजदेह से तलाक के बाद Sohail Khan की जिंदगी में फिर आया प्यार! एक्टर ने अपने डेटिंग लाइफ पर तोड़ी चुप्पी
रामायण पार्ट वन की शूटिंग रणबीर समय के साथ खत्म कर दी है। एक्टर जल्द संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। एक्टर इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू करेंगे। इस बीच नितेश तिवारी फिल्म के लॉन्च वीडियो पर काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल जुलाई 2025 तक चलेगी।
2024 में यश शूट करेंगे रामायण
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, यश फिल्म में रावण का रोल प्ले करेंगे और दिसंबर 2024 में फिल्म की शूटिंग करेंगे। इसके अलावा एक्टर टॉक्सिक में दिखाई देंगे। रामायण में यश रावण का किरदार निभाएंगे। सनी देओल फिल्म में हनुमान का रोल प्ले करेंगे। एक्टर अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। सनी बॉर्डर 2 की शूटिंग के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। ये फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को तीन पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो यश अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक पर काम कर रहे हैं। मेकर्स ने कुछ समय पहले टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited