Yashoda Twitter Review: सामंथा रुथ प्रभु की परफॉर्मेंस देख फैन्स ने बांधे तारीफों के पुल, सिनेमाघरों में बजीं तालियां

Yashoda Twitter Review: साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोदा' 11 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने सामंथा की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है। कई लोगों ने यहां तक कहा है कि इस फिल्म ने दिन बना दिया।

Yashoda

Yashoda

Yashoda Twitter Review: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की नई फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'यशोदा' का पहला हाफ देखने के बाद दर्शकों को सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की हरकोई तारीफ करने में लगा हुआ है। जिन-जिन लोगों ने सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म देख ली है उन्होंने ट्विटर पर अपने रिव्यू शेयर करने भी शुरू कर दिए है। कई लोगों ने यह भी कहा कि सामंथा रुथ प्रभु का फिल्म में धांसू अवतार देखने को मिला है।

हरी-हरीश के निर्देशन में बनी सामंथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' को दर्शकों की ओर से लगातार पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। इस फिल्म में सामंथा के अलावा उन्नी मुकुंदन, वरलक्ष्मी सरथकुमार और मुरली शर्मा जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि हेल्थ इश्यूज होने के बाद भी सामंथा ने ये फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में सामंथा 100 प्रतिशत देखने को मिला है। एक यूजर ने 'यशोदा' की तारीफ करते हुए लिखा, 'यशोदा का फर्स्ट हाफ सैम...सैम...सैम। सैम आपने मजा बांध दिया। फ्रेश स्टोरी के साथ दिलचस्प स्क्रीनप्ले प्री-इंटरवल से इंटरवल तक आपको बिजी रखती है।' यहां देखें ट्वीट्स...

अमिताभ बच्चन की 'उंचाई' से हुई है 'यशोदा' की टक्कर

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका स्टारर 'उंचाई' भी 11 नवंबर के दिन रिलीज हुई है। इस फिल्म की टक्कर सामंथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' के साथ टक्कर देखने को मिल रही है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्मों को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। वैसे आपने अगर इन फिल्मों को देख लिया है तो हमें जरुर बताएं कौन सी आपको अच्छी लगी?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited