Year Ender 2024: पुष्पा 2 की चमक में कतई मिस न करें 2024 की ये 7 मूवीज, साल खत्म होने से पहले देख डालें नहीं तो होगा नुकसान

Must Watch Movies 0f 2024: साल 2024 अपने अंत तक पहुंच चुका है। इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ से बहुत शानदार फिल्में तो नहीं आई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस हिलाने का काम किया हो लेकिन कुछ ऐसी फिल्में जरूर रिलीज हुई हैं जिन्होंने दर्शकों के सामने अच्छी कहानियां पेश की हैं। इन फिल्मों की कहानियों ने न केवल दर्शकों को अंदर से झकझोरने का काम किया है बल्कि लोगों को सोचने पर भी मजबूर किया है।

Must Watch Movies 0f 2024

Must Watch Movies 0f 2024: साल 2024 अंत की ओग बढ़ चला है। कुछ ही दिनों में नया साल शुरू हो जाएगा। अगर आप सिनेमाप्रेमी हैं और अच्छी फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो हम आपके लिए इस साल रिलीज हुईं बेस्ट फिल्मों की लिस्ट लाएं हैं, जिन्होंने न केवल दर्शकों के बीच में चर्चाएं बटोरी हैं बल्कि उनका मनोरंजन करने का काम भी किया है। लापता लेडीज और किल जैसी फिल्मों ने तो ये साबित किया है कि अगर भारतीय सिनेमा को ढंग से मौका मिले और दर्शकों का साथ मिले तो इंडियन फिल्ममेकर पाथब्रेकिंग कहानियां भी बना सकते हैं। आइए आपको इस साल रिलीज हुई 7 बेस्ट मूवीज की लिस्ट और उनकी खासियत बताते हैं...

आवेशम (Aavesham)

Aavesham

फहाद फासिल स्टारर आवेशम एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है,जिसमें दर्शकों को न केवल अच्छी एक्टिंग देखने को मिलती है बल्कि इसकी कहानी भी शानदार है। इस फिल्म को जीतू माधवन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म आवेशम को आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग मिली है। भले ही आप पुष्पा 2 को फहाद फासिल के लिए देखने गए हो लेकिन ये साल खत्म होने से पहले आप उनकी आवेशम भी जरूर देखें।

किल (Kill)

Kill

करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस रोमांटिक मूवीज बनाने के लिए जाना जाता है। कभी खुशी कभी गम और कल हो न हो जैसी फिल्में बनाना वाला बैनर साल 2024 में किल जैसी शानदार फिल्म लेकर आया, जिसमें कोई बड़ा स्टार नहीं था लेकिन फिर भी लक्ष्य और राघव जुयाल जैसे स्टार्स ने कहानी और अच्छी एक्टिंग के दम पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया। फिल्म किल को आईएमडीबी पर 7.6 की रेटिंग मिली है।

End Of Feed