Year Ender 2024: पुष्पा 2 की चमक में कतई मिस न करें 2024 की ये 7 मूवीज, साल खत्म होने से पहले देख डालें नहीं तो होगा नुकसान
Must Watch Movies 0f 2024: साल 2024 अपने अंत तक पहुंच चुका है। इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ से बहुत शानदार फिल्में तो नहीं आई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस हिलाने का काम किया हो लेकिन कुछ ऐसी फिल्में जरूर रिलीज हुई हैं जिन्होंने दर्शकों के सामने अच्छी कहानियां पेश की हैं। इन फिल्मों की कहानियों ने न केवल दर्शकों को अंदर से झकझोरने का काम किया है बल्कि लोगों को सोचने पर भी मजबूर किया है।
Must Watch Movies 0f 2024
Must Watch Movies 0f 2024: साल 2024 अंत की ओग बढ़ चला है। कुछ ही दिनों में नया साल शुरू हो जाएगा। अगर आप सिनेमाप्रेमी हैं और अच्छी फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो हम आपके लिए इस साल रिलीज हुईं बेस्ट फिल्मों की लिस्ट लाएं हैं, जिन्होंने न केवल दर्शकों के बीच में चर्चाएं बटोरी हैं बल्कि उनका मनोरंजन करने का काम भी किया है। लापता लेडीज और किल जैसी फिल्मों ने तो ये साबित किया है कि अगर भारतीय सिनेमा को ढंग से मौका मिले और दर्शकों का साथ मिले तो इंडियन फिल्ममेकर पाथब्रेकिंग कहानियां भी बना सकते हैं। आइए आपको इस साल रिलीज हुई 7 बेस्ट मूवीज की लिस्ट और उनकी खासियत बताते हैं...
आवेशम (Aavesham)
Aavesham
फहाद फासिल स्टारर आवेशम एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है,जिसमें दर्शकों को न केवल अच्छी एक्टिंग देखने को मिलती है बल्कि इसकी कहानी भी शानदार है। इस फिल्म को जीतू माधवन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म आवेशम को आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग मिली है। भले ही आप पुष्पा 2 को फहाद फासिल के लिए देखने गए हो लेकिन ये साल खत्म होने से पहले आप उनकी आवेशम भी जरूर देखें।
किल (Kill)
Kill
करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस रोमांटिक मूवीज बनाने के लिए जाना जाता है। कभी खुशी कभी गम और कल हो न हो जैसी फिल्में बनाना वाला बैनर साल 2024 में किल जैसी शानदार फिल्म लेकर आया, जिसमें कोई बड़ा स्टार नहीं था लेकिन फिर भी लक्ष्य और राघव जुयाल जैसे स्टार्स ने कहानी और अच्छी एक्टिंग के दम पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया। फिल्म किल को आईएमडीबी पर 7.6 की रेटिंग मिली है।
लापता लेडीज (Laapataa Ladies)
Laapataa Ladies
आमिर खान भले ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मसाला एक्टर रहे हो लेकिन उन्होंने अपने बैनर तले कई शानदार फिल्मों का निर्माण किया है, जिनकी कहानियों ने दर्शकों को अंदर से हिला दिया है। साल 2024 में रिलीज हुई लापता लेडीज भी इसी लिस्ट में आती है। फिल्म लापता लेडीज का डायरेक्शन किरण ने किया है। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला पर आधारित थी, जो अपनी शादी होते ही खो जाती है। रूढ़िवादी समाज की वजह से उसे किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उसे किरण ने खूबसूरती से फिल्म में पिरोया है। लापता लेडीज को आईएमडीबी पर 8.4 की रेटिंग मिली है।
महाराजा (Maharaja)
Maharaja
कॉलीवुड एक्टर विजय सेतुपति ने पिछले कुछ समय में शानदार कहानियों में काम करके दर्शकों के बीच एक विश्वास पैदा कर लिया है। फिल्म महाराजा ने दर्शकों के इस विश्वास को और भी भरोसा दिया है। निथिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्देशित फिल्म महाराजा का स्क्रीनप्ले इतना कमाल का है कि दर्शक आखिर में दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं। फिल्म में अनुराग कश्यप ने खलनायक की भूमिका निभाई है, जो दिल जीत लेते हैं। महाराजा को आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिली है।
श्रीकांत (Srikanth)
Srikant Movie
राजकुमार राव बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं, जो मसाला फिल्मों के साथ-साथ कंटेंट बेस्ड मूवीज भी लेकर दर्शकों के सामने आते रहते हैं। साल 2024 में राजकुमार राव श्रीकांत नाम की फिल्म लेकर आए, जो श्रीकांत भोला की बायोपिक है। राजकुमार राव ने श्रीकांत के किरदार को इतनी शानदार तरीके से निभाया है कि दर्शक देखते रह जाते हैं। फिल्म श्रीकांत को आईएमडीबी पर 7.4 की रेटिंग मिली है।
आदुजीविथम द गोट लाइफ (Aadujeevitham: The Goat Life)
The Goat Life
पृथ्वीराज सुकुमारन ने भले ही साल 2024 में बड़े मियां छोटे मियां जैसी वाहियात फिल्म में काम किया हो लेकिन द गोट लाइफ ने उनका ये पाप धुल दिया है। पृथ्वीराज सुकुमारन की द गोट लाइफ एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो काम के लिए मिडिल ईस्ट जाता है और वहां फंस जाता है। जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का ये सफर न केवल दर्शकों को रोने के लिए मजबूर करता है बल्कि उन्हें सोच में भी डालता है कि विदेश में उज्जवल भविष्य की आशा में अपने देश को छोड़ना कितना सही है? फिल्म को आईएमडीबी पर 7.1 की रेटिंग मिली है।
शैतान (Shaitaan)
Manjummel Boys
अजय देवगन के लिए साल 2024 बहुत शानदार न रहा हो और दर्शकों ने उनकी सिंघम अगेन को भले ही मनमाफिक रिस्पांस न दिया हो लेकिन इस साल में उन्होंन शैतान जैसी फिल्म देकर दर्शकों का दिल जरूर जीता है। अजय जिस तरह से कंटेंट बेस्ड सिनेमा और एंटरटेनिंग मूवीज के लिए सामंजस्य बनाकर रखते हैं वो शैतान-सिंघम अगेन से साफ नजर आता है। अगर आप सिंघम अगेन देख चुके हैं तो अजय की शैतान कतई मिस न करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited