Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Year Ender 2024 Most Expected Bollywood Movies of 2024: एंटरटेनमेंट के गलियारे में इस साल ऐसी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिसका फैंस काफी समय से पलके बिछाए इंतजार कर रहे थे। चलिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि इस साल कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Most Expected Bollywood Movies of 2024
Year Ender 2024 Most Expected Bollywood Movies of 2024: इस साल बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक तमाम ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन फिल्मों ने एक-एक करके सभी पुराने रिकॉर्ड्स को मिट्टी में मिला दिया। ऐसे में जब साल 2024 को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। हम सिनेमा प्रेमियों के लिए बॉलीवुड की साल 2024 की टॉप रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। अगर आपने अभी तक इन फिल्मों को नहीं देखा तो टाइम्स नाउ नवभारत आपके लिए खास रिपोर्ट लेकर आया है ताकि आपकी वाच लिस्ट से कहीं ये फिल्में गायब ना हो जाएं। तो चलिए देर किस बात की आइए एक नजर डालते हैं।
पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)
साउथ के सूपस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की मच अवेटिड फिल्मों में से एक रही। यह फिल्म हाल ही में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अल्लु अर्जुन की इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। बता दें कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सिंघम अगेन (Singham Again)
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' भी इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म में से एक रही थी। इस फिल्म की कहानी 'रामायण' पर आधारित थी और 1 नवंबर को दिवाली के बड़े मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सलमान खान (केमियो) जैसे बड़े सितारों ने अपने अभिनय से फिल्म की कमाई में चार-चाँद लगा दिए थे। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई कुल 400 करोड़ से अधिक रही है।
स्त्री 2 (Stree 2)
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था। उसी के बाद से फैंस टकटकी लगाए इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में फैंस का इंतजार खत्म करते हुए निर्माताओं ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानि 15 अगस्त को फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया था। अगर आप थिएटर में इस फिल्म को नहीं देख पाएं हैं तो 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर इसका लुफ्त उठा सकते हैं।
भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)
कार्तिक आर्यन कीहॉरर कॉमेडी फिल्म भी इस साल की मच अवेटिड फिल्मों में से एक रही। निर्माताओं ने इस फिल्म को 1 नवंबर 2024 को दिवाली के बड़े मौके पर रिलीज किया था। इस फिल्म ने करीब 408 करोड़ का वॉलर्ड वाइड कलेक्शन कर नए रिकार्ड सेट कर दिए हैं। बताते चलें की यह इस फिल्म को आप जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म 'नेटफलिक्स' पर देख पाएंगे।
कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)
प्रभास और दीपिका पादुकोण की यह साइंस फिक्शन 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन के किरदार ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म के एक्शन और कहानी के चलते दर्शक इसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं। अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी तो इस फिल्म के हिन्दी वर्जन को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म 'नेटफलिक्स' पर देख सकते हैं।
देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1)
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' भी इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक रही है। तेलुगु भाषा की इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने अपने हिन्दी वर्जन के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से मिस कर दिया है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म 'नेटफलिक्स' पर इसे आसानी से देखा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited