Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज

Year Ender 2024 Most Expected Bollywood Movies of 2024: एंटरटेनमेंट के गलियारे में इस साल ऐसी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिसका फैंस काफी समय से पलके बिछाए इंतजार कर रहे थे। चलिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि इस साल कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Most Expected Bollywood Movies of 2024

Year Ender 2024 Most Expected Bollywood Movies of 2024: इस साल बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक तमाम ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन फिल्मों ने एक-एक करके सभी पुराने रिकॉर्ड्स को मिट्टी में मिला दिया। ऐसे में जब साल 2024 को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। हम सिनेमा प्रेमियों के लिए बॉलीवुड की साल 2024 की टॉप रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। अगर आपने अभी तक इन फिल्मों को नहीं देखा तो टाइम्स नाउ नवभारत आपके लिए खास रिपोर्ट लेकर आया है ताकि आपकी वाच लिस्ट से कहीं ये फिल्में गायब ना हो जाएं। तो चलिए देर किस बात की आइए एक नजर डालते हैं।

पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)

साउथ के सूपस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की मच अवेटिड फिल्मों में से एक रही। यह फिल्म हाल ही में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अल्लु अर्जुन की इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। बता दें कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule)

सिंघम अगेन (Singham Again)

रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' भी इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म में से एक रही थी। इस फिल्म की कहानी 'रामायण' पर आधारित थी और 1 नवंबर को दिवाली के बड़े मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सलमान खान (केमियो) जैसे बड़े सितारों ने अपने अभिनय से फिल्म की कमाई में चार-चाँद लगा दिए थे। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई कुल 400 करोड़ से अधिक रही है।

End Of Feed